6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजेश खन्ना से तलाक लेने का मन बना चुकी थीं डिंपल, आत्महत्या करने का सुपरस्टार ने बना लिया था मन

सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी हमेशा से विवादों में घिरी रही है। दोनों को लेकर कई किस्से आज भी इंडस्ट्री में सुने जाते हैं। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी में इस कदर हलचल शुरू हो गई थी। राजेश खन्ना सुसाइ़ड करने का मन बना चुके थे। जानें कपल से जुडे़ अनसुने किस्से।

2 min read
Google source verification
Rajesh Khanna Dimple Kapadia Controversial Marriage Life Unknown Facts

Rajesh Khanna Dimple Kapadia Controversial Marriage Life Unknown Facts

नई दिल्ली। सुपरस्टार राजेश खन्ना की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। वहीं जब उन्होंने अपने से छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी। तब इंडस्ट्री के हर गलियारे में उनसे जुड़ी बातें सुनाई देती थीं। राजेश खन्ना से शादी करना डिंपल के लिए भी किसी सपने के पूरे हो जाने से कम नहीं था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही राजेश खन्ना का बर्ताव डिंपल के लिए बदलने लगा। वहीं दूसरी ओर डिंपल भी राजेश खन्ना के अफेयर्स और बेरुखी के चलते परेशान रहने लगी। बताया जाता है कि राजेश और डिंपल का रिश्ता इतने बुरे हालतों से गुज़रने लगा था कि एक बार डिंपल घर छोड़कर ही चली गई थीं। वहीं राजेश खन्ना की जिंदगी पर लिखी गई बुक 'राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार' में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को लेकर एक किस्से का जिक्र है। जिसे सुन आप भी हैरान रहे जाएंगे।

'राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार'

राजेश खन्ना पर लिखी गई इस किताब में बताया गया है कि राजेश खन्ना से शादी करने के बाद डिंपल इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने राजेश खन्ना से तलाक लेने की ठान ली थी। साथ ही राजेश खन्ना भी अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो गए थे कि वह भी सुसाइड करने की सोचने लगे थे।

इस किताब के लेखक यासिर उस्मान ने राजेश और डिंपल की रिश्तों पर लिखा था कि एक ओर जहां राजेश खन्ना का करियर डूब रहा था। तो वहीं दूसरी ओर उनकी शादी भी टूटने के कगार पर आ खड़ी हुई थी। शादी के चंद दिनों बाद ही कपल के बीच तनाव शुरू हो गया था। यासिर बतातें हैं कि रोज़ाना अखबारों में राजेश और डिंपल की शादी को लेकर खबरें छपा करती थी। जिसकी वजह से डिंपल काफी परेशान रहने लगीं।

डिंपल कपाड़िया ने छोड़ दिया था घर

एक दिन गुस्से में डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर आशीर्वाद छोड़ दिया और अपने पिता के घर चली गई थीं। लेखक बतातें हैं कि 'डिंपल ने बताया था कि 'राजेश खन्ना का घर छोड़ पिता के घर जाने की उनकी सबसे गलती थी, लेकिन दोनों के बीच इस कदर गलतफहमियां बढ़ चुकी थीं कि सही और गलत में फर्क करना भी मुश्किल सा हो चला था। गुस्से में डिंपल अपनी बेटी ट्विंकल को भी ले आई थीं और तलाक के पेपर्स भी राजेश खन्ना को भिजवा चुकी थीं।'

हालतों से डिंपल ने कर लिया था समझौता

लेखक यासिर उस्मान बतातें हैं कि 'उन दिनों राजेश खन्ना एक महीने के लिए कश्मीर चले गए थे। यहां वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर शादी को लेकर परेशान चल रही डिंपल एक महीने बाद वापस राजेश खन्ना के घर आशीर्वाद लौंट गईं। साथ ही डिंपल समझ गई थीं कि राजेश खन्ना कभी नहीं बदलेंगे। ऐसे में उन्होंने खुद को ही समझाया और हालतों के साथ समझौता कर लिया।'

आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए थे राजेश खन्ना

यासिर उस्मान बताते हैं कि 'डिंपल कपाड़ियां ने एक इंटरव्यू में अपना सारा दर्द बयां कर दिया था, लेकिन राजेश खन्ना ने कभी भी खुलकर अपने और डिंपल के रिश्तों पर बात नहीं की। वहीं एक बार राजेश खन्ना ने खुद से माना कि उन्होंने अपने चारों ओर एक दीवार सी खींच ली थी। लोगों पर विश्वास करने की आदत सी छूट गई थी। जिसकी वजह से वह कभी भी कोई नई फिल्म साइन नहीं कर पाते थे। जिसकी वजह से वह फ्रिक में इतना डूब गए कि वह आत्महत्या करने का विचार बनाते रहते थे।'