22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे राजेश खन्ना, शादीशुदा होने के बावजूद रहते थे एक साथ, एक ही टूथब्रश से करते थे पेस्ट

शादीशुदा होने के बावजूद राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) , एक्ट्रेस टीना मुनीम (Tina Munim) के साथ रिलेशनशिप में रहे थे....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 18, 2019

Rajesh Khanna

Rajesh Khanna

सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) 18 जुलाई, 2012 को अपने करोड़ों फैंस को अलविदा कर गए थे। उन्होंने चेतन आनंद की फिल्म 'आखिरी खत' से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। अपने कॅरियर में 180 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने तीन साल में लगातार 15 हिट फिल्में देखकर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का टैग हासिल किया था। एक तरफ राजेश खन्ना का फिल्मी कॅरियर जितना सक्सेसफुल रहा। वहीं उनकी लव लाइफ उतनी ही कंट्रोवर्सियल रही। राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी की।

शादीशुदा होने के बावजूद थे टीना दीवाने
शादीशुदा होने के बावजूद राजेश खन्ना, एक्ट्रेस टीना मुनीम (Tina Munim) के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। इतना ही जब डिंपल घर छोड़कर चली गई थी तो टीना मुनीम, राजेश खन्ना घर में शिफ्ट हो गई थीं। राजेश खन्ना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दौरान टीना और वो एक टूथब्रश से पेस्ट करते थे।

टीना ने बनाया था राजेश खन्ना पर शादी का दबाव
कहा जाता है कि सुपरस्टार राजेश खन्ना की लड़कियां इस कदर दीवानी थी कि वे जहां से निकलते थे उनकी गाड़ी से उड़ी धूल को अपनी मांग में भर लेती थीं। टीना मुनीम भी काका की जबरदस्त दीवानी थी। उन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था। राजेश ने डिंपल से शादी के करने के बावजूद टीना को अपने करीब आने दिया था। 80 के दशक में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और टीना ने राजेश खन्ना पर शादी करने का दवाब बनाया। कहा जाता हैं कि राजेश खन्ना ने उनसे कमीटमेंट किया था कि वह डिंपल से तलाक लेकर शादी कर लेंगे।

ऐसे खत्म हुआ टीना से रिश्ता
टीना को जब लगा राजेश खन्ना उनके साथ शादी नहीं करेंगे तो उन्होंने खुद ही दूरियां बना ली और एक दिन उन्हें छोड़कर चली गई। बताया जाता है कि जब टीना, राजेश खन्ना को छोड़कर जा रही थीं तो वह उनके सामने खूब गिड़गिड़ाए थे। लेकिन टीना ने उनकी एक बात भी नहीं सुनी। आखिरकार टीना-राजेश का रिश्ता 1987 में खत्म हो गया था।