
जामनगर में लगा है सेलेब्स का जमावड़ा
Anant Ambani And Radhika Pre-wedding: जामनगर में लगा है सेलेब्स का जमावड़ा, भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग जो हो रही है। यहां शाहरुख से लेकर सलमान और अक्षय कुमार तक ने हाजरी लगाई। अब दो और सुपरस्टार यहां पहुंच कर इस प्री-वेडिंग की शान बढ़ाने पहुंच गए हैं।
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनका परिवार भी जाम नगर पहुंच गया है। स्वेता नंदा बच्चना और उनके बेटे अगस्त्या नंदा भी एयरपोर्ट पर दिखे। इसके अलावा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी उनके पीछ-पीछे यहां पहुंचे। इनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं।
यह भी पढ़ें: Video: प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने रणवीर संग जमकर किया डांस, लोग बोले-’ऐसा मत करो’
यही नहीं थलाइवा रजनीकांत (Rajinikanth) भी वहां पहुंचे हैं। जामनगर एयरपोर्ट पर रजनीकांत को स्पॉट किया गया। उनकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही हैं।
अनंत अंबानी की ये प्री-वेडिंग का ये आखिरी दिन है। फिल्म इंडिस्ट्री के इन दो दिग्गजों के आने से इनकी प्री-वेडिंग एलबम कंप्लीट हो गई है।
अनंत अंबानी की ये प्री-वेडिंग का ये आखिरी दिन है। फिल्म इंडिस्ट्री के इन दो दिग्गजों के आने से इनकी प्री-वेडिंग एलबम कंप्लीट हो गई है।
Published on:
03 Mar 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
