
नई दिल्ली | सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ (Man Vs Wild) के बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ मंगलवार को शूटिंग की। इस दौरान रजनीकांत घायल हो गए। कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग करते वक्त रजनीकांत के पैर का टखना मुड़ गया और उनके कुछ चोटें आ गईं। उनके हाथ पर कोहनी के पास भी चोट लगी है। हालांकि वन अधिकारी की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, रजनीकांत को कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं, वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
रजनीकांत ने पूरी की शूटिंग
कमाल की बात ये है कि रजनीकांत (Rajinikanth) को चोट लगने के बावजूद उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी की। अब रजनीकांत मैसूर से निकलकर चेन्नई पहुंच चुके हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद रजनीकांत ऐसे दूसरे भारत के शख्स हैं जिन्होंने ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ (Man Vs Wild) के लिए शूट किया है और वो शो में नज़र आएंगे। वहीं कर्नाटक के बांदीपुर रिजर्व में शूट करने को लेकर कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। हालांकि इसके बावजूद शूट पूरा किया गया। बाद में रजनीकांत ने खुद बताया- मैन वर्सेज वाइल्ड एपिसोड की शूटिंग मैंने खत्म कर ली है। मुझे कोई घाव नहीं आया है, लेकिन हां जंगलों में कांटों के कारण कुछ स्क्रैच जरूर आए हैं। हालांकि मैं ठीक हूं।
अक्षय कुमार भी करेंगे शूट!
खबर के मुताबिक, रजनीकांत (Rajinikanth) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी जल्द ही बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नज़र आ सकते हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वो 30 जनवरी को शूट कर सकते हैं। अक्षय कुमार नॉन टूरिज्म जोन में शूटिंग करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट कर चुके हैं। बेयर ग्रिल्स के साथ उनके फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे थे। पीएम मोदी का एपिसोड 'मैन वर्सेस वाइल्ड' (Man Vs Wild) में 12 अगस्त को आया था।
Published on:
29 Jan 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
