21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BOX OFFICE: 2017 में बाहुबली 2 और रोबोट 2 में होगा महा मुकाबला

ऐसा पहली बार होगा, जब साउथ के दो बड़े स्टार की दो बड़ी फिल्में एक ही तारीख को रिलीज होंगी...दोनों फिल्में कई भाषा में एक साथ रिलीज की जाएंगी...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Apr 02, 2016

robot and bahibali

robot and bahibali

मुंबई। अगला साल यानी 2017 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। आमने-सामने होंगे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज रजनीकांत और प्रभास। एक ओर जहां दर्शकों को 'बाहुबली 2' का बेसब्री से इंतजार है, वहीं रजनीकांत की 'रोबोट 2' को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। जी हां, यह सच है कि अगले साल दो बड़ी फिल्मों के बीच मुकाबला होना निश्चित है। फिल्म 'रोबोट 2' और 'बाहुबली 2' एक ही तारीख को रिलीज होंगी। इन दोनों फिल्म के जरिए पहली बार रजनीकांत और प्रभास बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

बहरहाल, नतीजा चाहे जो निकले, लेकिन बॉक्स ऑफिस का यह सबसे बड़ा मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। बता दें कि इन दिनों 'बाहुबली 2' और 'रोबोट 2' की शूटिंग चल भी रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म 14 अप्रेल 2017 को रिलीज होगी। सभी के मन में एक ही सवाल है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? हाल ही फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने इसी का जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा कि कटप्पा को बाहुबली ने इसलिए मारा, क्योंकि बाहुबली ने उसे ऐसा करने को कहा। उनके इस मजाकिया जवाब में भी सवाल छिपा है कि आखिर बाहुबली ने खुद को मारने के लिए क्यों कहा? दर्शकों में राजमौली ने और भी ज्यादा उत्सुकता पैदा कर दी है। खैर, अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की कसौटी पर कौन-सी फिल्म खरा उतरती है- 'बाहुबली 2' या 'रोबोट 2' ।

ये भी पढ़ें

image