बहरहाल, नतीजा चाहे जो निकले, लेकिन बॉक्स ऑफिस का यह सबसे बड़ा मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। बता दें कि इन दिनों 'बाहुबली 2' और 'रोबोट 2' की शूटिंग चल भी रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म 14 अप्रेल 2017 को रिलीज होगी। सभी के मन में एक ही सवाल है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? हाल ही फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने इसी का जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा कि कटप्पा को बाहुबली ने इसलिए मारा, क्योंकि बाहुबली ने उसे ऐसा करने को कहा। उनके इस मजाकिया जवाब में भी सवाल छिपा है कि आखिर बाहुबली ने खुद को मारने के लिए क्यों कहा? दर्शकों में राजमौली ने और भी ज्यादा उत्सुकता पैदा कर दी है। खैर, अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की कसौटी पर कौन-सी फिल्म खरा उतरती है- 'बाहुबली 2' या 'रोबोट 2' ।