
Rajeev Khandelwal on web series Naxal cast change due to covid 19
नई दिल्ली | कोरोन वायरस (coronavirus) के चलते सभी टीवी और फिलमों की शूटिंग लंबे समय से बंद है। ऐसे में अब अनलॉक 1 (Unlock 1) लगने के बाद सीरियल और फिल्मों की शूटिंग शुरू करने पर मेकर्स का पूरा ध्यान लगा हुआ है। हाल ही में एक्टर राजीव खंडेलवाल की वेब सीरीज (Rajeev Khandelwal) नक्सल (Web series Naxal) को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। नक्सल की आधी शूटिंग लॉकडाउन से पहले हो चुकी थी लेकिन अब कास्ट में बदलाव कर (Naxal cast change) दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी शो की कास्ट महामारी के बाद बदली जा रही है। राजीव खंडेलवाल ने इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए अपने विचार साझा किए हैं।
एक्टर राजीव खंडेलवाल ने बताया कि कोविड 19 के कारण शो में बदलाव किया गया है। कुछ कास्ट और क्रू को बदला गया है हालांकि मैं नए कलाकारों के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं आमिर अली (Aamir Ali), सत्यदीप (मिश्रा), टीना दत्ता (Tina Dutta) और अन्य लोगों के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं।
राजीव ने लॉकडाउन में उनके बिताए हुए समय के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि अब जो कलाकार आ रहे हैं उनमें से किसी के साथ भी पहले काम करने का मौका नहीं (Rajeev Khandelwal on Naxal experience) मिला है इसलिए मेरे लिए ये बहुत बढ़िया बात है। हमारे पास टेबल रीडिंग हैं। शो के लिए और मैंने अपने किरदार पर काम करने के लिए सेट से दूर इस समय का उपयोग किया है। मुझे उम्मीद है कि ये मेरे फैंस के लिए एक सरप्राइज है क्योंकि उन्होंने मुझे इस तरह की भूमिका में कभी नहीं देखा है। एसटीएफ एजेंट का मेरा कैरेक्टर फैंस को सरप्राइज कर देगा क्योंकि इसमें कई शेड्स हैं। कुणाल कोहली इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि नक्सल Zee5 पर स्ट्रीम होगा।
Published on:
19 Jun 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
