23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संजू’ की सफलता के 9 महीने बाद राजकुमार हिरानी के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'संजू' फिल्म निर्माता की सूची में शामिल होने वाली एक अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajkumar-hirani-got-award-from-ex-president-pranab-mukherjee

rajkumar-hirani-got-award-from-ex-president-pranab-mukherjee

निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) को उनकी सर्वोच्च कमाई करने वाली फिल्म 'संजू' (Sanju) के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के हाथों प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में 'डायरेक्टर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसने 2018 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी।

अन्य पुरस्कारों के विपरीत, यह पुरस्कार निर्देशक राजकुमार हिरानी के लिए अत्यंत प्रतिष्ठा लेकर आया क्योंकि उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा यह पुरस्कार मिला है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी पत्नी के साथ शरीक हुए थे।

यह पुरस्कार, क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कई प्रसिद्ध हस्तियों को दिया गया है और मनोरंजन उद्योग में निर्देशक राजकुमार हिरानी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार जीतने के बाद निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, 'कला के नियम नहीं हो सकते हैं। हम इसे सीमाओं से नहीं बांध सकते हैं। कला एक कलाकार की अभिव्यक्ति की तरह है। कलाकार को कला की खातिर या जीवन के लिए इसे व्यक्त करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।'

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'संजू' फिल्म निर्माता की सूची में शामिल होने वाली एक अन्य ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है। संजय दत्त की जीवनी को दर्शाते हुए, 'संजू' भारत में अब तक की सबसे सफल बायोपिक में से एक है।