10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लव सेक्स और धोखा’ के बाद अब नुसरत के साथ कॉमेडी करेंगे राजकुमार

हसंल मेहता और अजय देवगन की फिल्म 'तुर्रम खान' में नुसरत और राजकुमार लीड किरदार में नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Sep 10, 2018

rajkumar rao and Nushrat

rajkumar rao and Nushrat

अभिनेता राजकुमार राव की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। उनका कॅरियर फिलहाल पीक पर है और उनके पास अभी कई फिल्में हैं। अब वह 'सोनू के टीटू की स्वीटी' स्टार नुसरत भरूचा के साथ फिर जोड़ी बनाने जा रहे हैं। इससे पहले ये जोड़ी 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में एक साथ नजर आई थी। उस वक्त ये दोनों ही स्टार्स इंडस्ट्री में नए थे।

छोटे कस्बे की कहानी पर बेस्ड:
रिपोर्ट के मुताबिक, हंसल मेहता और अजय देवगन की फिल्म 'तुर्रम खान' में नुसरत और राजकुमार लीड किरदार में नजर आएंगे। अजय देवगन इस फिल्म को 'दे दे प्यार दे' के प्रोड्यूसर लव रंजन के साथ प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म हंसल मेहता निर्देशित होगी। इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के स्माल टाउन पर बेस्ड होगी। 'तुर्रम खान' एक सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जो इस साल नवंबर में फ्लोर पर जा सकती है।

हसंल की पहली कॉमेडी फिल्म:
हंसल मेहता ने अजय देवगन और लव रंजन के साथ काम करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,'इस कॉमेडी फिल्म को बनाने को लेकर मैं काफी खुश हूं। राजकुमार के साथ मैंने कई फिल्में की हैं। साथ ही नुसरत के साथ पहली बार फिल्म किए जाने पर भी मैं काफी खुश हूं और मैंने उनका पिछला काम भी देखा है। यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म होगी और इस तरह यह मेरी एक नई शुरुआत है।'

स्टार्स के किरदार बिल्कुल अलग
फिल्म के बारे में राजकुमार ने कहा, 'तुर्रम खान' एक कॉमिडी फिल्म है और इसमें मेरा किरदार काफी दिलचस्प है। मुझे हंसल सर पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरा विश्वास है कि नुसरत के साथ एक बार फिर काम करके काफी मजा आएगा।' इस पर नुसरत ने कहा, 'मुझे हंसल सर की फिल्में काफी पसंद हैं। फिल्म में मेरा रोल एकदम अलग तरह का है और मुझे एक बार फिर राजकुमार के साथ काम करके खुशी होगी।'