18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘श्रीकांत’ के कारण Rajkummar Rao ने किया खुद पर शक, बताया किस तरह चुनौतियों से गुजरे थे एक्टर

राजकुमार राव का कहना है कि जब उन्हें ‘श्रीकांत’ फिल्म का ऑफर मिला तो वह 'श्रीकांत बोला' का रोल प्ले करने से डर गए थे। उन्हें अपने टैलेंट पर शक होने लगा था कि वह इस रोल को पर्दे पर निभा पाएंगे कि नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Apr 23, 2024

Rajkumar rao in shrikanth movie news

राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘श्रीकांत’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में राजकुमार 'श्रीकांत बोला' का रोल प्ले कर रहे हैं। अब फिल्म रिलीज से पहले राजकुमार ने खुलासा किया है कि वह इस फिल्म को करने से काफी डर रहे थे।

‘श्रीकांत’ फिल्म पर बोले राजकुमार

एक्टर राजकुमार ने ‘श्रीकांत’ फिल्म को लेकर इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, "ये मेरी लाइफ में पहली बार है जब मैं एक दृष्टिहीन किरदार निभाने जा रहा हूं। मैं इसके लिए काफी एक्साइडेट था लेकिन डर लग रहा था कि इस कठिन रोल को प्ले कर पाऊंगा की नहीं। मुझे चुनौतियां पसंद हैं और जो चीज मुझे डराती हैं वह मुझे और भी ज्यादा उत्साहित करती हैं। ‘श्रीकांत’ ने मेरे साथ वही किया। मैंने पहले कभी दृष्टिहीन व्यक्ति का किरदार नहीं निभाया है। मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा या नहीं लेकिन यह वह मजा है जहां आप खुद को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकालते हैं। जब भी मुझे ऐसा अवसर मिलता है, तो मैं इसे पूरी तरह से संजोता हूं।"

यह भी पढ़ें: 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे रैपर बादशाह! वायरल हो रहीं तस्वीरें

फिल्म ‘श्रीकांत’ के बारे में

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं। यह फिल्म मशहूर नेत्रहिन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है। फिल्म में राजकुमार श्रीकांत बोला का रोल प्ले कर रहे हैं।