10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गुजराती बिजनेसमैन बनने की तैयारी में राजकुमार, चीन में करेंगे बिजनेस

अभिनेता राजकुमार राव के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 15, 2018

Rajkummar Rao

Rajkummar Rao

प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट शुक्रवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर किया। जिसका टाइटल 'मेड इन चाइना' है। यह फिल्म दिनेश विजन निर्मित और मिखिल मुसाले निर्देशित होगी। बता दें कि मिखिल नेशनल अवॉर्ड विनिंग गुजराती फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' को निर्देशित कर चुके हैं तो दिनेश विजन 'इरफान की 'हिंदी मिडियम' प्रोड्यूस कर चुके हैं। राजकुमार की आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' की शूटिंग अहदाबाद और चाइना में होगी जो इसी साल सिंतबर में शुरू होगी।

taran adarsh

Rajkummar Rao in #MadeInChina... Produced by Dinesh Vijan... Directed by Mikhil Musale, who had directed the National Award winning Gujarati film #WrongSideRaju... #MadeInChina will be shot in Ahmedabad and across China... Starts Sept 2018... Official announcement

ओर्मेटा स्टार राजकुमार इस फिल्म में एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनेसमैन के किरदार प्ले करेंगे। जो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए चीन जाते हैं। गुजरात से चाइना की यात्रा की दौरान राजकुमारा राव को जो सबक मिलते हैं उससे वह एक बड़ा बिजनेसमैन बनकर उभरता है। टाइटल को देखकर पता चलता है कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चाइना और अहमदाबाद में होगी। बता दें कि 'मेड इन चाइना' इस साल सितंबर में फ्लोर पर जाने की संभावना है।

'स्त्री' में भी नजर आएंगे
बता दें कि राजकुमार राव 'मेड इन चाइना' के अलावा इस साल फिल्म 'स्त्री', 'मेंटल है क्या', 'फन्ने खां' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा' में भी नजर आएंगे। स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें राजकुमार के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी जिसे दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश विजन ने राजकुमार राव को फिल्म 'मेड इन चाइना' में लीड रोल के लिए कास्ट कर लिया है।

ओर्मेटा से की साल की शुरुआत
राजकुमार राव ने इस साल की शुरुआत ओर्मेटा से की थी, जो एक आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ। हालांकि इसे काफी पसंद भी किया गया और राजकुमार की एक्टिंग को सराहा भी गया। फिल्म ४ मई को रिलीज हुई थी, लेकिन उ मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लॉप साबित हुई।

आमिर से होती है तुलना
अक्सर इंडस्ट्री में राजकुमार की तुलना आमिर खान से की जाती है। देखा गया है कि राजकुमार हमेशा अपने किसी भी किरदार को जीने के लिए किसी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। उन्होंने फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है।

'राबता' में बने थे बुजुर्ग:
पिछले साल आई फिल्म 'राबता' में राजकुमार राव ने ३२४ साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था। जिसके लिए उन्होंने काफी वाहवाही लूटी थी।

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी 'न्यूटन'
पिछले साल आई राजकुमार की फिल्म 'न्यूटन' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी, लेकिन ये वहां जीत नहीं पाई। जो राजकुमार की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में राजकुमार ने न्यूटन का किरदार निभाया था।