नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2021 02:56:13 am
Neha Gupta
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव 16 मार्च को अपना 50वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी राजपाल को एक्टिंग करते हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन उनकी कॉमेडी का जादू आज भी बरकरार है। हालांकि कुछ समय के लिए राजपाल फिल्मों से गायब हो गए थे और ये वक्त उनकी जिंदगी का सबसे कठिन रहा था। साल 2018 में दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से राजपाल को जेल जाना पड़ा था। राजपाल ने जेल से बाहर आने के बाद अपने अनुभव साझा किए थे और बताया था कि उन्हें वहां क्या-क्या काम करना पड़ता था।