21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपाल यादव ने जेल में भी किया असली हीरो वाला काम, जीने की चाह छोड़ चुके कैदियों की कुछ इस तरह की मदद

Rajpal Yadav ने बताया की वह कैसे जेल में अपने दिन बिताती थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 23, 2019

राजपाल यादव ने जेल में भी किया असली हीरो वाला काम, जीने की आस छोड़ चुके कैदियों की कुछ इस तरह की मदद

राजपाल यादव ने जेल में भी किया असली हीरो वाला काम, जीने की आस छोड़ चुके कैदियों की कुछ इस तरह की मदद

बॅालीवुड स्टार rajpal yadav , 3 महीने की सजा काटकर अब जेल से बाहर आ चुके हैं। उनपर एक बिजनेसमैन ने फ्रॉड करने का आरोप लगाया था। हाल में राजपाल ने जेल के दौरान की अपनी कुछ खास यादें मीडिया संग शेयर की।

एक्टर ने बताया की जेल में रहने के बावजूद भी वह कैसे पॅाजीटिव रहते थे और बाकी कैदियों का मनोरंजन करते थे।

राजपाल यादव ने कहा, 'मुझे नए लोगों से मिलना पसंद है। जब मैं अपने गांव जाता हूं, रिश्तेदारों से मिलता हूं या शूट के दौरान नई लोकेशन्स पर जाता हूं तो वहां के आसपास का माहौल परखने की कोशिश करता हूं। जब जेल में रह रहे कैदियों को लगता था की अब उनके जीवन में कुछ नहीं बचा है तो मैं पूरी कोशिश करता था की अपनी क्रिएटिविटी से उनको हंसा पाऊं और उन्हें अंदर जीने की एक वजह छोड़कर जाऊं।'

राजपाल ने आगे कहा, 'मैं जब जेल में था तभी समझ चुका था की अगर यहां खुश रहना है तो कुछ क्रिएटिव करना पड़ेगा जिससे मेरा भी भला हो और दूसरों का भी। मैं हमेशा अपने आसपास वालों को खुश रखने की कोशिश करता था।'