20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 महीने की सजा के बाद खुलकर सामने आए राजपाल यादव, कहा- मैंने गलतियां कीं, लेकिन जानबूझ कर नहीं

अभिनेता राजपाल यादव का कहना है कि अपनी पत्नी के साथ अदालत जाते समय उन्हें वास्तव में बहुत बुरा लगता था। पांच करोड़ रुपए का ऋण नहीं चुकाने के कारण उन्हें छह महीने कारावास की सजा सुनाई गई।

3 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 17, 2018

rajpal yadav

rajpal yadav

अभिनेता राजपाल यादव का कहना है कि अपनी पत्नी के साथ अदालत जाते समय उन्हें वास्तव में बहुत बुरा लगता था। पांच करोड़ रुपए का ऋण नहीं चुकाने के कारण उन्हें छह महीने कारावास की सजा सुनाई गई। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गलतियां की हैं लेकिन जानबूझ कर नहीं कीं। अदालती मामलों से उनके कॅरियर पर प्रभाव पर राजपाल ने कहा, 'मेरे कॅरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मैं न्यायपालिका का बहुत शुक्रगुजार हूं।'

25 सालों से इस बात को लेकर सैफ की उड़ती है खिल्ली! आज भी जारी है सिलसिला

पत्नी के साथ अदालत जाने पर अफसोस
उन्होंने कहा, 'मैंने हालांकि गलतियां की हैं लेकिन जानबूझ कर नहीं। जब मुझे अपनी पत्नी के साथ अदालत जाना पड़ता था तो मुझे वास्तव में बहुत बुरा लगता था और यह सिर्फ कुछ रुपए की बात नहीं थी क्योंकि मैं कोई पागल नहीं हूं, यह सिर्फ इसलिए था क्योंकि मैं इस मुद्दे को अदालती प्रक्रिया से सुलझाना चाहता था।'

जब सरेआम सैफ को रोका इंदौर के सुरक्षा कर्मी ने, कहा- सर आईडी तो दिखानी ही पड़ेगी!

अगले साल आएंगी अच्छी फिल्में
उन्होंने कहा, 'मैं अपने संविधान और देश का बहुत सम्मान करता हूं। और हां, 2019 में मेरी बहुत अच्छी फिल्में आएंगी।' एक उद्योगपति को ऋण न चुकाने के बाद उनके सात चेक बाउंस होने के बाद दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें छह महीने जेल की सजा सुनाई थी। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

आए थे अच्छा अभिनेता बनने
'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया', 'वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम', 'जुड़वा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों और 'भोपाल - ए प्रेयर ऑफ रेन' से हॉलीवुड में पदार्पण करने वाले राजपाल का कहना है कि अपने साथियों और प्रशंसकों से मिले प्यार से वे खुश हैं।उन्होंने कहा, 'मैं यहां एक गांव से एक अच्छा अभिनेता बनने आया था और किस्मत से मुझे फिल्मोद्योग और दर्शकों से बहुत प्यार मिला और मेरे लिए ये सच्ची संतुष्टि है।'

मुख्य किरदार के बारे में कही ये बात
उन्होंने कई अग्रणी फिल्मों में भी काम किया और अपने अभिनय कौशल से प्रभावित किया लेकिन मुख्य किरदार की भूमिका न निभाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, 'यह निर्भर करता है कि एक कलाकार कैसे एक विशेष किरदार चुनता है। कोई भी कलाकार अच्छी पटकथा तलाशता है, उसे हमेशा अच्छी भूमिकाएं मिलेंगी। मेरी समझ में यही आया है और इसीलिए मैं पटकथा पर ध्यान देता हूं और इसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद देता हूं।'

सबसे अच्छे संबंध
अब वे 'टाइम टू डांस' में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है।हाल ही में अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'बेयरफुट वारियर्स' की शूटिंग पूरी कर चुके राजपाल का कहना है कि फिल्म जगत के सभी कलाकारों से उनके अच्छे संबंध हैं।