
rajpal-yadav-talk-about-the-days-spent-in-tihar-jail-says-learn-alot
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कॅामेडियन एक्टर rajpal yadav अब जेल से बाहर आ चुके हैं। धोखाधड़ी की इल्जाम में सजा काट चुके राजपाल ने रिहा होने के बाद पहली बार मिडिया से बातचीत की। राजपाल ने बताया की कुछ विश्वनीय लोगों ने उन के भरोसे का फायदा उठाया था, जिसके कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने बताया, "मुझे लगता है कि मैंने कुछ लोगों पर विश्वास किया, जिन्होंने बाद में इसका गलत फायदा उठाया, लेकिन मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं बस आगे बढ़ना चाहता हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि अभी जिंदगी से बहुत कुछ मिलेगा।"
जेल में अपने बिताए समय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कानून सबके लिए बराबर है और देश के कानून से कोई नहीं बच सकता। इसलिए मैंने अदालत के आदेश का पालन किया। '
उन्होंने आगे कहा, 'जेल में बहुत कठिन अनुशासन था और हम सभी को उसका पालन करना होता था। मैं साथी कैदियों से बात करने की कोशिश करता था। मैंने भाषण दिए। सुबह एक्सरसाइज करता की। वहां लाइब्रेरी थी जहां जाकर मैं बैठता था और पढ़ता था।'
Published on:
28 Mar 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
