13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइनल हुई KRRISH 4 की रिलीजिंग डेट..पापा से मिला ऋतिक को SURPRISE..

KRRISH 4 की रिलीजिंग डेट का ऐलान

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 10, 2018

krrish 4

krrish 4

आज बॉलीवुड के डासिंग स्टार ऋतिक रोशन का ४४वां बर्थडें है। बर्थडे के इस मौके पर रितीक को यकीनन कई गिफ्ट मिलें होंगे लेकिन इस मौके पर ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने ऐसा गिफ्ट दिया कि सभी हो गए हक्के बक्के। दरअसल राकेश रोशन ने जन्मदिन के मौके पर ऋतिक की सबसे कामयाब फिल्म की अगली पार्ट 'KRRISH 4' की रिलीजिंग डेट बता कर सबसे बड़ा surprised दिया है।

राकेश रोशन ने एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है। राकेश ने लिखा है कि - शायद आज 'KRRISH 4' की रिलीजिंग डेट बताने का सबसे अच्छा मौका है। 'KRRISH 4', 2020 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। राकेश रोशन ने इसके साथ ही लिखा है -ऋतिक के जन्मदिन पर आप सभी के लिए एक उपहार।

छी!! पुनीश ने बताई आकाश के बारे में घटिया बात, कहा- आकाश को औरतों के अंडरगार्मेंट्स सूंघने की है आदत...

बता दें कि 'KRRISH'ऋतिक की सबसे ज्यादा कामयाब फिल्मों में एक है। फिल्म 2003 में रिलीज हुई 'कोई मिल गया' फिल्म की सीरिज है। कोई मिल गया के बाद अगला पार्ट 'KRRISH', 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म उस समय की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म के निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन हैं।'KRRISH' में ऋतिक रोशन के साथ ही प्रियंका चौपड़ा हैं। 'KRRISH' की आखिरी पार्ट 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में विवेक ओबोरॉय और कंगना रनौत विलेन के किरदार में थे।

BIG BOSS 11: OMG ये कंटस्टेंट भी हुआ घर से बाहर !

गौरतलब है कि 'KRRISH' सुपर हीरों पर आधारित फिल्म है।पिछली बार भी फिल्म में काफी कुछ नया था जिसें दर्शकों ने खास पंसद भी किया था।साइंस फिक्शन पर आधारित इस फिल्म को दर्शको के हर वर्ग की दिलचस्पी रहती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2020 में आने वाली 'KRRISH 4' बॉक्सऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। बता दें कि जल्द ही ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' आने वाली है।