
Hrithik Roshan Sussanne Khan Divorce: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सुजैन खान कभी बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल हुआ करते थे। वो दोनों फैंस को कपल गोल्स देते थे, लेकिन 2014 में दोनों के तलाक ने सबको चौंका दिया।
उनका तलाक क्यों हुआ और असल में किसकी गलती थी, इसका खुलासा 11 साल बाद ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने किया है।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान बचपन के दोस्त थे और उन्होंने 2000 में शादी की थी। दोनो के दो प्यारे बेटे हैं रेहान और ऋदान। 13 साल बाद, दोनों अलग हो गए। फिलहाल ऋतिक रोशन सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुजैन खान अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
तलाक के 11 साल बाद ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने बताया है कि आखिर गलती किसकी थी। उन्होंने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में इस पर बात की। राकेश ने कहा- "जो कुछ भी हुआ है वो कपल के बीच हुआ है मेरे लिए सुजैन सुजैन ही हैं। वे ही थे जो प्यार में पड़े, वे ही थे जिनके बीच गलतफहमी थी और उन्हें इसे सुलझाना था। हमारे लिए वो हमारे घर आई और वो अभी भी घर की सदस्य है।"
राकेश रोशन ने ऋतिक और बेटी सुनैना के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। उन्होंने ये बताया कि पहले ऋतिक और सुनैना दोनों उनके साथ खुलकर बात नहीं करते थे, लेकिन अब वो एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन चुके हैं। राकेश ने कहा कि वो बहुत अनुशासित इंसान हैं और शायद यही वजह है कि उनके बच्चे कभी खुलकर उनसे बात नहीं करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो राकेश रोशन के परिवार पर एक डॉक्युमेंट्री हाल ही में रिलीज हुई है। इसका नाम है ‘द रोशन्स’। इसके अलावा राकेश ने कृष-4 पर भी काम कर रहे हैं। इसका अपडेट देते हुए उन्होंने बताया था कि सही बजट मिलते ही वो इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।
Updated on:
30 Jan 2025 06:57 pm
Published on:
30 Jan 2025 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
