31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hrithik Roshan से तलाक के 11 साल बाद भी राकेश रोशन ने सुजैन को बताया घर का सदस्य

Hrithik Roshan Sussanne Khan Divorce: ऋतिक रोशन और सुजैन खान कभी बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल हुआ करते थे। 2014 में दोनों के तलाक ने सबको चौंका दिया था। उनका तलाक क्यों हुआ और असल में किसकी गलती थी, ये राकेश रोशन ने बताया है।

2 min read
Google source verification
Rakesh Roshan Reveals Real Reason Behind Hrithik Roshan And Sussanne Khan Divorce

Hrithik Roshan Sussanne Khan Divorce: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सुजैन खान कभी बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल हुआ करते थे। वो दोनों फैंस को कपल गोल्स देते थे, लेकिन 2014 में दोनों के तलाक ने सबको चौंका दिया।

उनका तलाक क्यों हुआ और असल में किसकी गलती थी, इसका खुलासा 11 साल बाद ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने किया है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के 2 महीने बाद Malaika Arora को आई अर्जुन कपूर की याद? लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी

ऋतिक रोशन और सुजैन खान बचपन के दोस्त थे और उन्होंने 2000 में शादी की थी। दोनो के दो प्यारे बेटे हैं रेहान और ऋदान। 13 साल बाद, दोनों अलग हो गए। फिलहाल ऋतिक रोशन सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, जबकि सुजैन खान अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं माहिरा शर्मा? Mohammed Siraj से जुड़ा नाम, 4 साल तक रहा लिवइन रिलेशनशिप!

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक 

तलाक के 11 साल बाद ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने बताया है कि आखिर गलती किसकी थी। उन्होंने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में इस पर बात की। राकेश ने कहा- "जो कुछ भी हुआ है वो कपल के बीच हुआ है मेरे लिए सुजैन सुजैन ही हैं। वे ही थे जो प्यार में पड़े, वे ही थे जिनके बीच गलतफहमी थी और उन्हें इसे सुलझाना था। हमारे लिए वो हमारे घर आई और वो अभी भी घर की सदस्य है।"

यह भी पढ़ें: Triptii Dimri ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार! अनसीन फोटोज शेयर कर मचाई सोशल मीडिया पर खलबली

ऋतिक रोशन और सुनैना रोशन

राकेश रोशन ने ऋतिक और बेटी सुनैना के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। उन्होंने ये बताया कि पहले ऋतिक और सुनैना दोनों उनके साथ खुलकर बात नहीं करते थे, लेकिन अब वो एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन चुके हैं। राकेश ने कहा कि वो बहुत अनुशासित इंसान हैं और शायद यही वजह है कि उनके बच्चे कभी खुलकर उनसे बात नहीं करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

यह भी पढ़ें: Krrish 4 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा तगड़ा झटका? टल सकती है ऋतिक रोशन की मूवी की रिलीज डेट

कृष-4 पर दिया ये अपडेट 

वर्क फ्रंट की बात करें तो राकेश रोशन के परिवार पर एक डॉक्युमेंट्री हाल ही में रिलीज हुई है। इसका नाम है ‘द रोशन्स’। इसके अलावा राकेश ने कृष-4 पर भी काम कर रहे हैं। इसका अपडेट देते हुए उन्होंने बताया था कि सही बजट मिलते ही वो इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।