
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में हर तरफ देखने को मिल रहा है। वहीं बॉलीवुड पर भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के चलते कई फिल्मों की शूटिंग को अभी रोक दिया गया है, वहीं कुछ लोग इसपर फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि फिल्म बनाने से पहले उसके नाम को रजिस्टर्ड कराना पड़ता है जिसके लिए मानो होड़ सी लगी हुई है। हाल ही में कोरोना प्यार है (Corona Pyar Hai) जैसा एक नाम सामने आया था जो राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की फिल्म कहो ना प्यार है से काफी मिलता जुलता है। इस पर अब राकेश रोशन का बयान आया है, उन्होंने कहा है कि ये एक बचकाना हरकत है।
View this post on InstagramA post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपनी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि पूरी दुनिया इस समय कठिन परिस्थिति से गुज़र रही है, ऐसे में इसका मज़ाक उड़ाना एक बचकानी और गैर जिम्मेदाराना हरकत है। ऐसे लोगों को इग्नोर करना चाहिए जो इस वक्त की स्थिति को नहीं समझ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के नाम कोरोना प्यार है पर बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि उनकी और इस फिल्म में कोई समानता नहीं है। दोनों बिल्कुल अलग हैं, इसलिए वो फिल्म के नाम पर कोई आपत्ति नहीं जताएंगे।
जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कई लोग सर्तक हैं तो वहीं इसको लेकर मज़ाक बनाने वालों की भी कमीं नही है। कोरोना वायरस के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसके तरह-तरह के मीम्स भी छाए हुए हैं। इस पर फिल्म बनाने को लेकर भी कई लोग अभी से लाइन में हैं। जिसमें पहला नाम कोरोना प्यार है सामने आ चुका है।
Published on:
17 Mar 2020 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
