
Rakhi Sawant accuses Adil Khan
Adil Khan selling her nudes photos and videos: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। आदिल खान दुर्रानी के पूरी तरह से दीवानी हो चुकीं थीं राखी सावंत (Rakhi Sawant)। यही वजह है कि राखी के प्यार का फायदा उठाते हुए आदिल खान (Adil Khan) ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी है, जिसे देखकर राखी के फैंस भड़क गए हैं। दरअसल, आदिल के प्यार में दीवानी राखी को यह पता ही नहीं था कि आदिल खान उनको कभी धोखा भी दे सकते हैं। यही वजह है कि जब शादी के बाद आदिल और राखी एक-दूजे के साथ रोमांटिक हुए तो आदिल ने फोन से दोनों की कई रोमांटिक फोटोज और वीडियोज बनाए थे। लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब आदिल खान ने राखी की इन पर्सनल फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया। जब राखी ने आदिल के यह हरकत देखी तो वह अब और भी ज्यादा आदिल पर भड़की हुईं हैं। राखी ने कोर्ट में साफ कह दिया है कि अब तो आदिल को जेल होनी ही चाहिए भला कौन शरीफ इंसान अपनी बीवी की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता है।
राखी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा
'मैं अपनी आप बीती कहानी का पक्ष शेयर करने के लिए अदालत आई हूं। आदिल को जमानत नहीं मिलनी चाहिए, मैंने अपना मेडिकल करवाया है और ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सभी सबूत भी जमा किए हैं। मैं यहां जज से इंसाफ मांगने आई हूं। आदिल ने मुझे प्रताड़ित किया है और मेरे साथ धोखा किया है और मैं उसे जमानत नहीं दिलाना चाहता। मैंने अपने बैंक स्टेटमेंट भी दिए हैं, उसने मेरा ओटीपी लिया और मेरे 1.50 करोड़ रुपये चुरा लिए, और उसने मेरा भरोसा तोड़ा।'
यह भी पढ़ें : 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जारी रही पठान की धुआंधार कमाई, केजीएफ-2 के बाद तोड़ेगी यह रिकॉर्ड
आदिल पर लग सकती है यह धाराएं
कुछ सबूत हैं जो उसे जमानत नहीं देने के लिए काफी गंभीर हैं। सिर्फ धारा 498 या 377 ही नहीं, और भी गंभीर धाराएं हैं जो राखी आदिल पर आरोप लगा सकती हैं। 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी एक गंभीर अपराध है। सुनवाई में विषय लाए जाने के बाद सजा पर विचार किया जाएगा। राखी के वकीलों ने कहा कि मामला उनके पक्ष में आ गया है। उन्होंने कहा, 'हम अभी भी आरोपी के खिलाफ और सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया में हैं और राखी हमारा सहयोग कर रही है, इसलिए हम जल्द ही अदालत में उसके खिलाफ एक मजबूत मामला पेश करेंगे।'
इस बीच राखी के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर करने पर आदिल को जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा, 'सब ड्रामा है और कुछ नहीं इसे अपनी रियल लाइफ को रियलिटी शो बना दिया है। दूसरे फैन ने कहा, 'सच क्या है ऊपर वाला जनता है..लेकिन किस तरह के रिश्ते होते हैं इसके जो हर टाइम न्यूज में रहते हैं। सब प्लानिंग से होता। एक और यूजर ने लिखा 'कुछ मर्यादा रखिए, यह बहुत दूर जा रहा है। सस्तेपन और मनोरंजन के बीच एक महीन रेखा है और आपने उस रेखा को पार कर लिया है।' राखी और आदिल की रोमांटिक फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की तरह फैल गई हैं।
यह भी पढ़ें : आदिल दुर्रानी का वीडियो हुआ लीक, लौटाने होंगे 1.50 करोड़ रुपए
Updated on:
11 Feb 2023 08:51 am
Published on:
10 Feb 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
