8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी से पहले इन अदाकाराओं ने भी पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप, एक तो सिर पर पट्टी बांधे पहुंची थी पुलिस स्टेशन

राखी सावंत ( rakhi sawant ) और उनके पति आदिल खान ( adil khan ) इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। न केवल राखी इससे पहले और भी कई मशहूर जोड़ियों ने एक दूसरे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और सुर्खियों में आई थी। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 11, 2023

gtegtq.jpg

इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ( rakhi sawant ) और उनके पति आदिल खान ( adil khan ) इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। ऐसे में आए दिन इस कपल को लेकर अपडेट्स सामने आ रही हैं। राखी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है। न केवल राखी इससे पहले और भी कई मशहूर जोड़ियों ने एक दूसरे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और सुर्खियों में आई थी। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट।

निशा रावल ( Nisha rawal )
टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस निशा रावल 2 साल पहले पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। उन्होंने अपने पति मशूहर एक्टर करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया था। उस दौरान एक्ट्रेस के सिर पर पट्टी बांधी हुई थी और जगह-जगह खून के दाग थे। निशा ने बताया कि करण ने उनके साथ मारपीट की और उनपर बिना बात शक करते थे। इस कारण वह जेल तक गए थे। आज भी दोनों के बीच मुकदमा चल रहा है।

पूनम पांडे ( Poonam Pandey )
बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस पूनम पांडे भी घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं। उन्होंने लॉकअप शो में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पति सैम ने शादी के कुछ दिन बाद ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। यहां तक कि उनका फोन लेकर उन्हें कैद भी कर लिया था। इसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंच गई थीं।

श्वेता तिवारी ( Shweta tiwari )
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा से अपने खुले विचारों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी उथल- पुथल से भरी रही थी। बहुत कम उम्र में एक्ट्रेस ने राजा चौधरी संग शादी कर ली थी। लेकिन इसके बाद उनका असली चेहरा सामने आया। दोनों के बीच खूब विवाद हुए। राजा पर श्वेता संग मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे।

डिंपी गांगुली ( Dimpy Ganguly )

स्वयंवर शो में राहुल महाजन ने कोलकाता की कॉमन गर्ल डिंपी को अपनी दुल्हन बनाया था। लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच विवाद सामने आया तब डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे।