
Rakhi Sawant asked for luxury car from her husband on Valentine Day
अभिनेत्री राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों के कारण सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस हो या उनका बेबाक़ अंदाज़ हो हर एक चीज़ उनकी सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। फ़िलहाल बिग बॉस से बाहर होने के बाद वह अक्सर अपने पति के साथ दिख जाती हैं। राखी ने 2019 में अचानक अपनी शादी की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद सभी लोग हैरान हो गए थे। लेकिन 2019 के बाद से ही राखी के पति को देखने के लिए सभी लोग बेताब थे। लेकिन राखी ने बिग बॉस सीज़न 15 में अपने पति का को सामने लेकर आई।
बिग बॉस सीज़न 15 से पहले राखी ने ना तो सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ कोई भी तस्वीर शेयर की थी और न ही किसी को अपने पति के बारे में बताया था। लोग सिर्फ़ जानते थे तो राखी सावंत के पति का नाम रितेश। शो के दौरान भी रितेश और राखी का कैमिस्ट्री काफ़ी शानदार था । दोनों ने साथ मिलकर दर्शकों का काफ़ी ज़्यादा मनोरंजन किया।
बिग बॉस सीज़न 15 के बाहर आने के बाद दोनों अक्सर एक साथ दिखते हैं। साथ ही जिम जाने से लेकर मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए दोनों साथ ही दिखते हैं। अब एक बार दोनों फिर से साथ में स्पॉट किए हैं। राखी और रितेश को 7 फ़रवरी 2022 को एक ‘ मर्सिडीज बेंज ’ के शोरूम के बाहर देखा गया। इस शोरूम से एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि राखी एक कार में बैठी हुई दिख रही हैं। और उनके पति रितेश कार के बाहर खड़े हैं। वीडियो में राखी पैपराजी से बात कर रही हैं।
उस दौरान राखी कहती है कि वह हमेशा से ‘मर्सिडीज बेंज’ ख़रीदना चाहती थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस वैलेंटाइन डे शायद उनके पति रितेश उन्हें यह कार गिफ़्ट में दे दे। वहीं जब राखी सावंत अपने पति रितेश से कार में बैठने बोलती हैं तो वह साफ उस कार में बैठने से मना कर देते हैं।
Updated on:
09 Feb 2022 03:47 pm
Published on:
09 Feb 2022 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
