
Adil Khan Video on Rakhi Sawant 1.50 cr
Rakhi Sawant Confronted Adil Khan: राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के बीच का मामला अब कोर्ट तक जा पहुंचा है।हाल ही में आदिल के साथ शादी के बंधन में बंधीं राखी सावंत ने उनके खिलाफ कोर्ट में पहुंची थी। लेकिन राखी सावंत नाम है जनाब कब क्या कर जाएं यह किसी को नहीं मालूम... खुद राखी को भी नहीं मालूम होता होगा कि वह अगले कदम क्या करने वाली हैं। अब राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो पूरे 4 महीने पुराना है, लेकिन इस वीडियो में राखी खुद लगातार आदिल से अपने डेढ़ करोड़ वापस मांग रही हैं। इस वीडियो को देखकर साफ हो जाएगा कि राखी की 1.20 करोड़ की बड़ी रकम आदिल ने हजम कर ली है और डकार भी नहीं ली। राखी सावंत का कोई साथ दे या ना दे लेकिन उनके फैंस लगातार उनके लिए डटकर खड़े रहते हैं और एक्ट्रेस को खूब स्पोर्ट भी करते हैं। आदिल खान दुर्रानी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर किसी वायरस की तरह फैल गया है। इस वीडियो को देखकर आप भी चौक जाएंगे।
आदिल ने कबूल किए 1.50 करोड़ की बात
इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि आदिल बेड पर बैठे हुए है और राखी सावंत उनसे लागातार सवाल कर रहीं हैं। जब अचानक से राखी अपने 1.50 करोड़ वापस करने की बात आदिल से पूछती हैं तो आदिल खान पहले तो डर जाते हैं लेकिन वीडियो ऑन होने की वजह से वापस लौटाने का वादा कर देते हैं।
राखी सावंत का वीडियो हुआ वायरल
जब से राखी सावंत की आदिल खान दुर्रानी से शादी हुई है तभी से वह सुर्खियां बटोर रहीं हैं। उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। राखी के इस वीडियो में सिर्फ उनकी आवाज सुनाई दे रही है। वह कहीं भी इस वीडियो के दौरान नजर नहीं आईं।
यह भी पढ़ें : पठान के बाद कौन है शाहरुख खान का कॉम्पटीटर
इस वीडियो पर राखी सावंत के फैंस लगातार कमेंट्स कर रहें हैं और एक्ट्रेस को खूब स्पोर्ट भी कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा है- गलत लड़की से पंगा ले लिया है इसने। तो वहीं एक फैन ने लिखा - राखी भी बहुत होशियार थी, बात-बात का वीडियो और फोटो ले रखा है, जैसे कि पता हो कि ऐसा कभी हो सकता है।
यह भी पढ़ें : सिड कियारा की शादी की नई तस्वीरें सामने आई, कॉलीवुड-टॉलीवुड-बॉलीवुड...
Updated on:
09 Feb 2023 06:19 pm
Published on:
09 Feb 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
