18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत के एक्स पति आदिल ने मैरिटल रेप पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अपनी पत्नी…

राखी सावंत के एक्स पति आदिल दुर्रानी मैरिटल रेप के बारे में विवादित बयान दिया है। आदिल दुर्रानी ने कहा है कि वो मैरिटल रेप के बारे में कभी सुना ही नहीं है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Sep 14, 2024

राखी सावंत के एक्स पति आदिल दुर्रानी

राखी सावंत के एक्स पति आदिल दुर्रानी

राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच दिक्कत आने लगी थी और फिर दोनों अलग हो गए। इतना ही नहीं अलग होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे। अब आदिल ने एक विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि मैरिटल रेप कुछ होता ही नहीं है। आदिल का कहना है कि उन्होंने कभी मैरिटल रेप के बारे में नहीं सुना।

आदिल खान ने मैरिटल रेप को लेकर दिया विवादित बयान

मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान आदिल ने यह कमेंट तब किया, जब वह राखी सावंत के उनके खिलाफ लगाए गए रेप के आरोपों पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जितना मैं देखता हूं, उतना तो मैरिटल रेप सोसाइटी में नहीं होता है। मैं काफी लोगों को जानता हूं और मेरे कई दोस्त दूसरे देशों में भी हैं, मैंने तो कभी भी मैरिटल रेप होते हुए नहीं सुना। रेप की तुलना में मैरिटल रेप के मामले काफी कम हैं।

यह भी पढ़ें: जहीर से शादी के बाद दबाव को लेकर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोली- ऐसा प्रेशर...

पति-पत्नी पर दबाव डालता है तो

आदिल ने कहा कि अगर लड़के और लड़की को साथ में कुछ करने का मन नहीं करता है तो इसका मतलब है कि उनके बीच प्यार की कमी है। उन्होंने कहा कि अगर पति अपनी पत्नी पर दबाव डालता है तो फिर दोनों को साथ नहीं रहना चाहिए, क्योंकि दोनों के बीच बिल्कुल भी प्यार नहीं है। एक्स वाइफ राखी सावंत के साथ चल रही कानूनी कार्रवाई पर बात करते हुए आदिल ने कहा कि अगली सुनवाई इस साल नवंबर में होनी है। उसके लिए राखी को वापस भारत आना होगा। बता दें कि आदिल ने इस साल सोमी खान के साथ निकाह किया था। सोमी बिग बॉस 12' का हिस्सा रह चुकी हैं। कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि सोमी और आदिल शायद अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।