
rakhi sawant
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत rakhi sawant एक बार फिर से अपनी शादी rakhi sawant marriage को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। लगातार खबरें आ रही हैं कि उन्होंने शादी कर ली है। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। दरअसल हाल ही राखी सावंत ने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों से यह राज खुल गया है कि आखिर राखी सावंत ने किससे शादी की है।
इन तस्वीरों एक्ट्रेस अपनी शादी का चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। लेकिन ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि उस चूड़े पर पति का नाम लिखा है। हालांकि राखी ने फोटोज में इसे छुपाने की काफी कोशिश की है। राखी सावंत के चूड़ों पर रितेश नाम लिखा हुआ है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राखी ने लिखा,'मैं बहुत खुश हूं और बहुत मजे कर रही हूं। मेरे ईश्वर और फैन्स को शुक्रिया।'
इन तस्वीरों को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये उनके हनीमून की फोटोज हैं। एक फोटो मेें वह नाइट सूट में भी नजर आ रही हैं। बता दें कि हाल में खबरें आईं थी कि राखी सावंत ने 29 जुलाई को मुंबई के होटल में एक एनआरआई से गुपचुप शादी कर ली है। इस शादी में सिर्फ 4-5 करीबी परिवार के लोग ही शामिल हुए। हालांकि जब राखी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ब्राइडल फोटोशूट होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, 'मैं जेडब्ल्यू मैरियट होटल में एक ब्राइडल शूट कर रही थी, मुझे नहीं पता कि लोग क्यों कह रहे हैं कि मेरी शादी हो गई है। मेरी शादी नहीं हुई है, मैं किसी रिलेशनशिप में भी नहीं हूं। मैं पूरी तरह से सिंगल हूं।'
Published on:
04 Aug 2019 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
