
मुंबई। हमेशा अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए फेमस राखी सावंत वापस बॉलीवुड की ओर रूख कर लिया है। राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के बाद राखी ने फिर से बॉलीवुड में वापसी कर ली है और आते ही सबसे पहले अपना निशाना बेबी डॉल सनी लियोन को बनाया हैं।
अपने पुराने अंदाज और वहीं बडबोलेपन के साथ राखी ने सनी पर वार करते हुए कहा कि वह सनी लियोन की छुट्टी कर देंगी। साथ ही राखी ने सनी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि "सनी देसी राखी को टक्कर देकर बताए"। इतना ही नहीं राखी ने उस इवेंट में सनी के गाने पर डांस कर सबसे तारिफे भी बटोरी। हालांकि यह पहली बार नहीं जब राखी सनी के खिलाफ ऎसा बयान दे रही हो, इससे पहले भी वह सनी पर वार कर चुकी हैं। उनका मानना है कि बॉलीवुड में सनी की बड़ती मांग से उन जैसी ग्लैमरस एक्ट्रेस की डिमांड घट रही हैं।
गौरतलब है कि राखी ने हाल ही में एक नया आइटम नंबर शूट किया हैं। उन्होने "जान बिगडैला" एलबम की शूटिंग मुंबई के होटल में की जहां उन्होने फोटोग्राफर्स को काफी बोल्ड लुक दिए और सनी को चैलेंज किया।
Published on:
17 Apr 2015 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
