11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत के इस भद्दे कमेंट पर मलाइका अरोड़ा ने खोया आपा, खूब सुनाया उल्टा-सीधा

अपने डांस और फिटनेस से सभी का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत ही लेती हैं। इन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है, लेकिन एक बार उनकी सक्सेस पर राखी द्वारा उठाए गए सवालों पर एक्ट्रेस आग बबूला हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने राखी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 01, 2022

rakhi sawant item girl comment connection with salman khan made malaika arora angry

rakhi sawant item girl comment connection with salman khan made malaika arora angry

'छैयां छैयां' गर्ल अक्सर अपनी दिलकश अदाओं के चलते चर्चा में रहती हैं। ये जहां भी जाती हैं सबका ध्यान खींच ही लेती हैं। ये एक्टिंग में अपने जलवे न बिखेर पाई हों, लेकिन डांस नंबर्स के जरिए इन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। उन्होंने सलमान खान की ‘दबंग’ फिल्म में ‘मुन्नी बदनाम’ सॉन्ग से सबका दिल भी जीत लिया था। हालांकि इसके बाद मलाइका अरोड़ा को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं और उन्हें ‘आइटम गर्ल’ तक का टैग दे दिया गया था।

इसी को लेकर राखी सांवत ने भी एक बार उनपर टिप्पणी की थी, जिसे सुनकर मलाइका आग बबूला हो गई थीं। इस कारण राखी सावंत और मलाइका के बीच झगड़ा हो गया था।

दरअसल राखी सावंत ने एक बार कहा था कि चूंकि मलाइका अरोड़ा का सलमान खान से कनेक्शन है, इसलिए उन्हें कोई आइटम गर्ल नहीं कहता है। बस फिर क्या था मलाइका इसपर बिफर गईं और राखी सावंत को खरी खोटी सुना दी।

यह भी पढ़ें- मुश्किल में फंसी रितेश-जेनेलिया की मिस्टर मम्मी

मलाइका अरोड़ा ने 2008 में दिए एक इंटरव्यू में राखी सावंत को जवाब देते हुए कहा था, 'तब तो मुझे सलमान की हर फिल्म में होना चाहिए। हर उस स्पेशल गाने का हिस्सा होना चाहिए, जो सलमान करते हैं। सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है। मैं जो हूं, अपने दम पर हूं।'

मलाइका अरोड़ा की शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान से हुई थी। साल 1998 से लेकर 2017 तक दोनों साथ रहे और फिर अलग हो गए। अब मलाइका अरबाज से अलग होने के बाद आगे बढ़ चुकी हैं और Arjun Kapoor को डेट कर रही हैं। अक्सर वो एक्टर के साथ स्पॉट की जाती हैं।

यह भी पढ़ें- फैंस से मिलने से पहले चप्पल क्यों निकाल देते हैं अमिताभ बच्‍चन?