26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakhi Kiss Video Viral: भोजपुरी एक्‍टर पवन सिंह ने की राखी को KISS करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने दिया झटका

Rakhi Kiss Video Viral: पवन सिंह को ना जाने क्या सुझा कि वह राखी ( Rakhi Sawant ) को अपनी ओर खींच लेते हैं और एक्ट्रेस के गाल पर किस जड़ने की कोशिश करते हैं। राखी तुरंत संभल जाती है...

2 min read
Google source verification
Rakhi Sawant and Pawan Singh

Rakhi Sawant and Pawan Singh

मुंबई। 'कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन' राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) और Kiss का नाता ऐसा है कि जब-जब उन्हें कोई स्टार Kiss करता है, खबर आग की तरह फैल जाती है। राखी को मीका सिंह ( Mika Singh ) के Kiss करने वाली घटना आज भी लोगों के जहन में है। राखी का एक पुराना वीडियो ( Rakhi Kiss Video Viral ) वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh ) और राखी एक गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। इसी दौरान राखी के गाल पर पवन सिंह किस करने का प्रयास करते हैं।

दरअसल, राखी सावंत और पवन सिंह भोजपुरी मूवी 'सबसे बड़ा चैम्पियन' नाम की एक मूवी के आइटम नंबर 'लगा नवरतन तेल' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। डांस स्टेप्स करते-करते पवन सिंह को ना जाने क्या सूझता कि वह राखी को अपनी ओर खींच लेते हैं और राखी के गाल पर किस जड़ने की कोशिश करते हैं।

राखी तुरंत संभल जाती है और पवन सिंह को रोक लेती हैं। ये वीडियो राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। फिलहाल ये वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है कि राखी अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं।

राखी सांवत ने 20 जुलाई को ब्रिटेन में रह रहे एनआरआई रितेश के साथ शादी की है। गुपचुप तरीके से की गई इस शादी की खबर खुद राखी ने कई दिनों बाद दी। इसके बाद राखी ने हनीमून की कुछ फोटोज शेयर की हैं। हालांकि वह फोटोज में अकेली ही नजर आ रही हैं।