राखी ने फिर रोया दुखड़ा, कहा- 'कबूल किया इस्लाम फिर भी नहीं अपना रहा आदिल का परिवार, अब मैं कहां जाऊं?'
नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 11:03:27 am
Rakhi Sawant: राखी सांवत ये नाम इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में खूब घूम रहा है। जिधर देखो उधर अदाकारा अपना दुखड़ा रोते हुए नजर आती हैं। उनके चर्चा में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके शौहर आदिल खान हैं। हर रोज अदाकारा आदिल से जुड़े खुलासे कर हर किसी को हैरान कर देती हैं, एक बार फिर एक्ट्रेस ने ऐसा किया है।


rakhi sawant
Rakhi Sawant: अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से वह जेल में हैं। राखी सावंत द्वारा लगाए आरोपों के चलते आदिल जेल की हवा खा रहे हैं। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट। साथ ही धोखाधड़ी और सेक्सुअल असॉल्ट किया है। राखी हर रोज आदिल से जुड़े चौकाने वाले खुलासे कर रही हैं। अब एक बार फिर अदाकारा ने ऐसा किया है। राखी ने फिर मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया है। हाल ही में राखी मैसूर कोर्ट के बाहर स्पॉट की गईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कई खुलासे किए। राखी ने बताया आदिल की फैमिली उनके साथ काफी रूड है और वह इस शादी को नहीं मान रहे हैं, क्योंकि राखी हिंदू हैं।