
rakhi sawant
बॉलीवुड में सेलेब्स की शादियों की मानों झड़ी सी लग गई हो। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा-निक, कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी के बाद अब एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हैं। बता दें कि राखी, दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं। अपनी शादी की खबर राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है।
दीपक और राखी के वेडिंग कार्ड में लिखा गया है, ‘वेडिंग इनविटेशन,अपनी फैमिलीज के साथ दीपक कलाल और राखी सावंत की शादी। दो प्यार भरे दिल एक होने जा रहे हैं। जो हमेशा के लिए एक दूसरे के होने जा रहे हैं। 31 दिसंबर को.. शाम 5.55 मिनट पर। लॉस एजलिस में..।’
बता दें, दीपक कलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर राखी सावंत को प्रपोज किया था। लाल रंग का कोर्ट पहन कर दीपक ने राखी को इंप्रेस किया। इसी वीडियो को राखी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। इससे पहले राखी सावंत लाल चूड़ा पहने अर्शी खान के साथ फैन्स के लिए लाइव चैट करती भी नजर आई थीं। अब राखी का ये पोस्ट सामने आया है, जिसमें राखी और दीपक की शादी का इनविटेशन कार्ड दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी ये कहना सही नहीं है की ये राखी की आेर से दी गर्इ खबर सही है या फिर पहले की तरह ही कोर्इ मजाक।
View this post on InstagramOMG @rakhisawant2511 has accepted My Marriage proposal... Yes.. She has put My video on her instagram... But there are some conditions... Also See my instagram live today with rakhi sawant .... It remains only for 12 hours... Don't Miss it...
A post shared by Deepak Kalal (@deepakkalalofficial) on
दीपक ने अपने इंस्टाग्राम से राखी को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसमें वह पूछते नजर आए थे कि क्या राखी ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया है? क्योंकि राखी ने उनका वीडियो अपने इंस्टा पर फैन्स के साथ शेयर किया था। बता दें, इससे पहले राखी अपना स्वयंवर भी करवा चुकी हैं। इमेजिन के रिएलिटी शो ‘राखी का स्वयंवर’ में राखी ने टॉरेंटो के एक लड़के को पसंद किया था, जो कि (इलेश पारुजानवाला) गुजराती परिवार से था। राखी ने इस दौरान सगाई की थी। लेकिन बाद में ये सगाई उन्होंने तोड़ दी थी।
Published on:
28 Nov 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
