18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका-प्रियंका के बाद राखी सावंत कर रहीं शादी, इस दिन लेंगी फेरे, जानें होने वाले पति के बारे में

अपनी शादी की खबर राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
rakhi sawदीपक ने अपने इंस्टाग्राम से राखी को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसमें वह पूछते नजर आए थे कि क्या राखी ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया है? क्योंकि राखी ने उनका वीडियो अपने इंस्टा पर फैन्स के साथ शेयर किया था। बता दें, इससे पहले राखी अपना स्वयंवर भी करवा चुकी हैं। इमेजिन के रिएलिटी शो ‘राखी का स्वयंवर’ में राखी ने टॉरेंटो के एक लड़के को पसंद किया था, जो कि (इलेश पारुजानवाला) गुजराती परिवार से था। राखी ने इस दौरान सगाई की थी। लेकिन बाद में ये सगाई उन्होंने तोड़ दी थी।ant

rakhi sawant

बॉलीवुड में सेलेब्स की शादियों की मानों झड़ी सी लग गई हो। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा-निक, कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ की शादी के बाद अब एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हैं। बता दें कि राखी, दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं। अपनी शादी की खबर राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है।

दीपक और राखी के वेडिंग कार्ड में लिखा गया है, ‘वेडिंग इनविटेशन,अपनी फैमिलीज के साथ दीपक कलाल और राखी सावंत की शादी। दो प्यार भरे दिल एक होने जा रहे हैं। जो हमेशा के लिए एक दूसरे के होने जा रहे हैं। 31 दिसंबर को.. शाम 5.55 मिनट पर। लॉस एजलिस में..।’

बता दें, दीपक कलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर राखी सावंत को प्रपोज किया था। लाल रंग का कोर्ट पहन कर दीपक ने राखी को इंप्रेस किया। इसी वीडियो को राखी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। इससे पहले राखी सावंत लाल चूड़ा पहने अर्शी खान के साथ फैन्स के लिए लाइव चैट करती भी नजर आई थीं। अब राखी का ये पोस्ट सामने आया है, जिसमें राखी और दीपक की शादी का इनविटेशन कार्ड दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी ये कहना सही नहीं है की ये राखी की आेर से दी गर्इ खबर सही है या फिर पहले की तरह ही कोर्इ मजाक।

दीपक ने अपने इंस्टाग्राम से राखी को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसमें वह पूछते नजर आए थे कि क्या राखी ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया है? क्योंकि राखी ने उनका वीडियो अपने इंस्टा पर फैन्स के साथ शेयर किया था। बता दें, इससे पहले राखी अपना स्वयंवर भी करवा चुकी हैं। इमेजिन के रिएलिटी शो ‘राखी का स्वयंवर’ में राखी ने टॉरेंटो के एक लड़के को पसंद किया था, जो कि (इलेश पारुजानवाला) गुजराती परिवार से था। राखी ने इस दौरान सगाई की थी। लेकिन बाद में ये सगाई उन्होंने तोड़ दी थी।