scriptRakhi Sawant On Sajid Khan Not only MeToo should be HeToo | 'MeToo ही नहीं HeToo भी होना चाहिए', Sajid Khan का नाम लेकर Rakhi Sawant ने रखी ऐसी मांग | Patrika News

'MeToo ही नहीं HeToo भी होना चाहिए', Sajid Khan का नाम लेकर Rakhi Sawant ने रखी ऐसी मांग

locationनई दिल्लीPublished: Oct 26, 2022 11:03:40 am

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों 'बिग बॉस 16' में निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री ने बवाल मचा रखा है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने निर्देशक को घर से बाहर निकाल ने की मांग कर रही हैं। ऐसे में ड्रामा क्विन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने निर्माता को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है।

Rakhi Sawant On Sajid Khan
Rakhi Sawant On Sajid Khan
इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) नजर आ रहे हैं, जिनको लेकर इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक वबाल मचा हुआ है। एक्ट्रेसेस से लेकर मॉडल तक सभी उनको शो से बाहर निकाले की मांग कर रहे हैं। इन एक्ट्रेसेस में शर्लिन चोपड़ा, रानी चटर्जी से लेकर मंदाना करीमी, देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी ने शो से बाहर निकालने की मांग की हैं। ये वहीं एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने साजिद खान पर मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) का आरोप लगाया था। शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का कहना है कि 'वो साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं'। इसी बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) साजिद खान के सपोर्ट नजर आईं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.