आदिल की हरकतों पर फूट फूट कर रोईं राखी सावंत कहा- ‘उस खुजली वाले कुत्ते को हाथों से…’
इन दिनों बॉलीवड की ड्रामा क्वीन अपने शौहर के चलते खूब सुर्खियों में बनी हुई है। राखी सावंत द्वारा लगाए आरोपों के चलते आदिल जेल की हवा खा रहे हैं। 20 फरवरी तक के लिए उन्हें पुलिस रिमांड में भेजा गया है। राखी ने आदिल पर कई आरोप लगाए हैं। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट। साथ ही धोखाधड़ी और सेक्सुअल असॉल्ट किया है। पहले जो राखी आदिल आदिल कहते नहीं थकती थीं आज वो उन्हें कुत्ता कह रही हैं।