24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिल खान संग उमरा करने जाएंगी राखी सावंत, कहा-‘अल्लाह जोड़ेंगे हमारा रिश्ता’

इन दिनों बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत खूब चर्चा में हैं। जब से इन्होंने शादी की हैं ये चर्चा में बनी हुई हैं। राखी ने आदिल से शादी कर सभी को चौंका दिया है। वहीं उधर अदाकारा की मां अस्पताल में एडमिट हैं। अब खब आ रही है कि राखी जल्द ही आदिल संग उमरा के लिए जाएंगी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 19, 2023

rakhi sawant

rakhi sawant

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों के चलते लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में अदाकारा मराठी बिग बॉस से बाहर आईं हैं और अब उन्होंने आदिल से शादी कर सभी को हैरान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर अदाकारा की मां बीमार हैं, जिसके चलते वो अस्पताल में एडमिट हैं।

जब से कपल ने शादी की है हर कोई जानने को बेताब है कि आखिर कपल हनीमून के लिए कहा जाएगा, जिसका खुलासा अब राखी ने कर दिया है। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान राखी ने बताया फिलहाल वो हनीमून पर नहीं जाएंगे।

हनीमून से पहले राखी और आदिल उमरा के लिए जाएंगे। राखी ने कहा, 'पहले तो उमरा के लिए जाएंगे। अगर वहां हमारा रिश्ता पक्का हो गया, तो दुनिया की कोई कायनात उसे तोड़ नहीं सकती, जिसे अल्लाह जोड़ता है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता। मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस। मुझे आप सबकी दुआओं की जरुरत है।'

यह भी पढ़ें- फैशन के मामले में लाजवाज हैं रुबीना दिलैक

राखी ने आदिल से 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन उन्होंने इस बात को सभी से छुपाकर रखा था। इधर इन सबके बीच राखी सावंत की मां अस्पताल में एडमिट हैं।

राखी सावंत की मां की हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है। हालांकि उनके इलाज में देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी मदद कर रहे हैं जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।

हाल ही में पैपाराजी से बातचीत के दौरान राखी ने खुद इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अंबानी जी जो हैं वो मदद कर रहे हैं और नामदेव जोशी, वो हेल्प कर रहे हैं। जो ज्यादा प्राइज है ना उसे थोड़ा कम प्राइज करके दो महीने के लिए हम मम्मी को क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं।”

राखी ने आगे बताया कि उनकी मां की हालत ऐसी हो गई है कि वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही हैं, ना ही खा पा रही हैं। राखी ने कहा, “मम्मी का आधा बॉडी पैरालाइज्ड हो गया है।”

हाल ही में राखी हिजाब पहनकर मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं। राखी ने हाल ही में इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी मां जया भेदा (Jaya Bheda) उनके निकाह की खबर से अनजान हैं। मां जया सावंत को अभीतक राखी और आदिल (Adil Khan Durrani) की शादी के बारें में कुछ भी पता नहीं है।

यह भी पढ़ें- राधिका मर्चेंट ने हाथों में लगाई अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी