9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट पर सहरी करना राखी सावंत को पड़ा महंगा, लगा 600 रुपए का चूना, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। ये जहां भी जाती हैं इनकी नौटंकी चालू रहती है। खासतौर से पैपराजी के सामने तो इनका अलग ही रूप देखने को मिलता है। इन दिनों राखी सावंत रोजा रख रही हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सहरी करती नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Apr 17, 2023

rakhi sawant

rakhi sawant

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं कि वो सुर्खियों में आ जाती हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई थीं। उनके सुर्खियों में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके पति आदिल खान थे। हालांकि वो अब इससे उबर चुकी हैं। आदिल खान दुर्रानी से निकाह करने के बाद राखी ने भी इस्लाम अपना लिया है और वो अब फातिमा बन गई हैं, ऐसे में इन दिनों व रोजा रख रही हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर सहरी करती नजर आ रही हैं।

जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह एयरपोर्ट के एक रेस्टोरेंट में इडली-साम्भर खाती दिखाई दे रही हैं। वह कह रही हैं कि सहरी कर रही हैं। इतना ही नहीं, जिस दुकान से वो खाने के लिए खरीद रही हैं, उसके दुकानदार को भी वो बोल देती हैं कि ये उल्लू बना रहा है।

राखी सावंत दुकानदार से कहती हैं- एक वड़ा दो और एक इडली दो। मैं सहरी कर रही हूं एयरपोर्ट पर। इसके बाद दुकानदार उनसे पैसे मांगता है। कहता है कि 600 रुपये हो गए। फिर राखी कहती हैं- तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है? बताओ एक प्लेट में एक इडली और एक वड़ा का 600 रुपये मांग रहा है। ये उल्लू बना रहा है।

यह भी पढ़ें- बंद होने जा रहा है 'द कपिल शर्मा शो'?

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सहरी लेने से पहले दुआ पढ़ती हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले हैरान हैं। लोगों का मानना है कि उन्होंने कम समय में काफी कुछ सीख लिया है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा- 'राखी जी खाने के बाद ये दुआ पढ़नी चाहिए।'

एक दूसरे यूजर ने कहा, 'आप गलत तरीके से दुआ बोल रही हैं।'

एक अन्य ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'ज्यादा नौटंकी हो रही है इसकी'।

आपको बता दें कि राखी को साल 2022 में पति 'आदिल खान दुर्रानी' (adil khan durrani) से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने निकाह भी कर लिया था।

निकाह के बाद राखी ने अपना धर्म बदल दिया और इस्लाम को कबूल कर लिया। यही नहीं, राखी ने अपना नाम भी बदल कर फातिमा कर लिया था। भले ही आज राखी अपने पति से अलग हो गई हैं, लेकिन वह इस्लाम को फॉलो कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- अमिताभ संग ऐश्वर्या करने लगीं ऐसी हरकत कि भड़क गए बिग बी