
rakhi sawant
Adil Girlfriend Pregnant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर परेशान हैं। एक बार फिर उनकी शादी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में राखी के सिर से मां का साया उठ गया है और अब एक बार फिर उनकी शादी टूट गई है। राखी ने आदिल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अंधेरी कोर्ट ने आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आदिल हिरासत में है, लेकिन राखी लगातार उस पर नए-नए आरोप लगा रही हैं। हाल ही में राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल का अफयेर तनु नाम की लड़की के साथ चल रहा है और अब उन्होंने तनु को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। राखी ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि तनु चंदेल प्रेग्नेंट हैं। इसीलिए वह बाहर आकर शादी भी करने वाले हैं।
राखी सावंत ने पपाराजी से बात करते हुए कहा कि आदिल को बेल नहीं मिली है। मैं तो हैरान हूं। पहले शादी की खबर और अब नवेदिता तनु चंदेल प्रेग्नेंट है। तभी वो शादी करने वाली है। तनु को बाहर आकर बताना चाहिए कि वह प्रेग्नेंट है कि नहीं। मैं शुक्रिया करना चाहती हूं। मुंबई और मैसूर पुलिस का। जिन्होंने आदिल के खिलाफ रेप मामले को उजागर किया। ये बहुत हैरान करने वाला है।
यह भी पढ़ें- 'पूजा' बनकर लौटे आयुष्मान खुराना
राखी ने एक अन्य वीडियो में कहा 'आदिल की वो गर्लफ्रेंड तनु चंदेल (Tanu Chandel)। इसकी वजह से आदिल में मुझे मारा पीटा वो अब प्रेग्नेंट है। आदिल कभी सुधर नहीं सकता है। वो दो महीने या फिर 6 महीने के लिए सुधर सकता है परमानेंट सुधर नहीं सकता। मुझे तो ये पता ही नहीं कि वो आखिर है क्या?' आदिल ने मेरे साथ बेबी का प्लान किया था। मैं तुम्हारी वाइफ हूं....और तुम बेबी अपनी गर्लफ्रेंड को दे रहे हो। ये मेरे लिए काफी शॉकिंग है।'
कुछ समय पहले राखी ने कहा था तनु, निवेदिता चांडाल, तुम्हारे नाम में ही चांडाल है। निवेदिता, तुमने मेरा घर तोड़ा, तुमने मेरा दिल तोड़ा, मैं तुम्हें बद्दुआ देती हूं कि तुमने मेरे साथ जो किया, तुम्हारे साथ भी वही होगा।
यह भी पढ़ें- गाने नय्यो लगदा में उड़ा सलमान खान का मजाक
Published on:
14 Feb 2023 11:43 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
