नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत पहली बार किसी फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का है 'एक कहानी जूली की'। लेकिन ये फिल्म रिलीज हो, उससे पहले ही विवादों का धुआं उठने लगा है। राखी सावंत ने सेंसर बोर्ड पर उनकी फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिए जाने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा-'मैं सनी लियोन की तरह पोर्न स्टार नहीं।' हालांकि सेंसर बोर्ड की सदस्य बीना अग्रवाल का दावा है कि राखी के आरोप न केवल गलत हैं, बल्कि ये प्रचार पाने के लिए लगाए गए हैं।