
कॉस्टिंग काउच का शिकार हुईं राखी सांवत
नई दिल्ली। ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली राखी सांवत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में इंडस्ट्री में आने की कहानी पर खुलकर बात की। राखी ने बॉलीवुड में कॉस्टिंग काउच को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। राखी ने खी ने बताया कि किस तरह अपने करियर की शुरुआत में उन्हें भी इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ा था। राखी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि डायरेक्टर अक्सर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया करते थे।
राखी सांवत ने बताया कि उन्होंने कहा, ''मैं घर से यहां आई थी। मैंने जो भी हासिल किया है अपने दम पर किया है। उस समय मेरा नाम नीरू भेड़ा था। जब मैं ऑडिशन के लिए जाया करती थी, तो निर्देशक और निर्माता मुझे अपना टैलेंट शो (Talent show) करने के लिए कहते थे। तब मैं ये समझ नहीं पाती थी कि वो किस टैलेंट की बात कर रहे हैं। मैं उन्हें अपनी तस्वीरें दिखाया करती थी। इसी बीच अक्सर वो लोग कमरे का दरवाजा बंद कर लेते थे। मैं जैसे तैसे वहां से भागने में कामयाब होती थी।''
वैसे आपको बता दें कि राखी सांवत से पहले भी कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में हो रहे कास्टिंग काउच (Casting couch) पर अपनी आप बीती सुनाई है। हाल ही में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana d'cruz) ने भी अपने साथ हुए ऐसे ही अनुभव साझा किए थे। बता दें कि कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने राकेश नाम के शख्स के साथ शादी रचाई है उन्होंने अपनी शादी को मीडिया से छुपाकर रखा था और सोशल मीडिया पर शादी के बाद तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने अभी तक अपने पति के चेहरे से पर्दा नहीं उठाया है।
Published on:
28 Nov 2019 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
