20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bigg boss: ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने साजिद खान के सपोर्ट में बहाए नकली आंसू! हंसी रोकते दिखे बॉयफ्रेंड आदिल

राखी सावंत को बॉलीवुड को ड्रामा क्वीन कहा जाता है। इंटरटेंनमेंट उनके पीछे पीछे चलता है। पिछले कुछ समय से उनके बिग बॉस में जाने की चर्चा चल रही है। अब राखी 'बिग बॉस 16' कंटेस्टेंट साजिद खान के सपोर्ट में उतरी हैं।

Shweta Bajpai

Oct 11, 2022

rakhi sawant speaks in support of sajid khan adil durrani spotted smiling at her watch video
rakhi sawant speaks in support of sajid khan adil durrani spotted smiling at her watch video

जब से मीटू आरोपी साजिद खान की 'बिग बॉस 16' में एंट्री हुई है, तब से बवाल मच रखा है। कोई उनके सपोर्ट में उतरा है तो कोई उनके खिलाफ आवाज उठा रहा है। अब तक कई लोग उन्हें लेकर बयान दे चुके हैं और अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने साजिद को लेकर बयान दिया है। राखी सावंत ने साजिद खान पर अन्य महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों को 'पब्लिसिटी स्टंट' का नाम दे दिया है।

राखी का नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस साजिद खान के बारे में बात कर रही हैं। ये बातें करते हुए राखी अचानक रोने लगती हैं। इस वीडियो उनके बॉयफ्रेंड आदिल पीछे खड़े हैं। राखी को बात करता दे उनकी हंसी छूट जाती है।

वीडियो में राखी कहती हैं दिख रही हैं कि साजिद के नाम पर पब्लिसिटी मत कीजिये।

यह भी पढ़ें- शादी के 4 महीने बाद जुड़वा बेटों के जन्‍म पर फंसे नयनतारा-विग्नेश

एक्ट्रेस कहती हैं-‘ये जानबूझकर पब्लिसिटी स्टंट करना चाहते हैं। साजिद खान मेरा कोई नहीं लगता। लेकिन इंसानियत के नाते उसे जिंदगी जी लेने दो यार। वरना वो बंदा आत्महत्या कर लेगा। अगर देश की तरफ से उसे इतनी नफरत मिलेगी, बंदा आत्महत्या कर लेगा। उसे जीने दो प्लीज।'

राखी बोलती हैं 'साजिद खान चार साल सजा भुगत चुका है। किसी ने भी उसके साथ काम नहीं किया। अब वह अपनी जिंदगी को आजमाने के लिए बिग बॉस गया है और बिग बॉस ऐसे कॉन्ट्रोवर्शियल लोगों को ही लेते हैं।' जब राखी साजिद खान का समर्थन कर रही थी तो पीछे खड़े आदिल अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

राखी ने आगे कहा कि अगर मैं बिग बॉस में गई तो मैं साजिद खान से सच में सच-सच सवाल पूछूंगी कि क्या उसने सचमुच ऐसा किया है या नहीं? या उस पर सिर्फ इल्जाम लगाए गए हैं। प्लीज आप उसे बख्श दो। उसे नई जिंदगी जीने दो। नहीं तो एक बंदा सबके प्रेशर में आकर आत्महत्या कर लेगा। मुझे साजिद खान के लिए तकलीफ हो रही है। वो मेरा ना भाई लगता है ना कुछ लगता है। ना ही मैंने उसके साथ कोई काम किया है, लेकिन सब गंदी पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।'

इस वीडियो में कई यूजर्स ने राखी को ड्रामा बताया और आदिल को खुलकर हंसने की सलाह दे डाली। Sajid Khan पर कुछ साल पहले मीटू के तहत कई एक्ट्रेसेस ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे।

साजिद खान से 'हाउसफुल 4' के साथ-साथ अन्य फिल्में और प्रोजेक्ट्स तक छीन लिए गए। अब जब साजिद खान 'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे तो लोग भड़क गए। लोग साजिद को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- रेखा के साथ नाम जुड़ने पर चढ़ा था अमिताभ बच्चन का पारा