23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबी में थाली का बचा हुआ खाना चोरी कर पेट भरती थीं राखी, बचपन में पैसा कमाने के लिए किए ऐसे- ऐसे काम…

मशहूर आइटम डांसर राखी सावंत ( rakhi sawant ) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी जिंदगी के किस्से लोगों संग सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। ऐसा ही एक किस्सा है उनके बचपन का जिसका राखी ने जिक्र किया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 25, 2022

rakhi-sawant-young.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर आइटम डांसर राखी सावंत ( rakhi sawant ) का आज जन्मदिन है। टीवी और बॅालीवुड इंडस्ट्री में अपनी बातों और डांस से लोगों के जहन में उतर चुकी राखी आज देशभर में मशहूर हैं। वह कई बार मशहूर टीवी शो बिग बॅास ( bigg boss ) का हिस्सा भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी जिंदगी के किस्से लोगों संग सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। ऐसा ही एक किस्सा है उनके बचपन का जिसका राखी कई बार जिक्र कर चुकी हैं।

चोरी कर खाया था खाना
बता दें राखी के बचपन के दिन आराम में नहीं बल्कि गरीबी में गुजरे हैं। उनके पिता एक हवलदार और मां आया थीं। वह अपनी बहन के साथ एक हॅास्टल में रहा करती थीं। राखी और उनकी बहन को कई बार खाने तक के लाले पड़ जाते थे। उनके साथ खाने- पीने में भेदभाव होता था। साथ ही दोनों से बर्तन धुलवाए जाते थे। इस कारण कई बार वह बचा हुआ प्लेट का खाना चोरी कर खाती थीं। लेकिन बचपन से राखी को नाचने का शौक था। पर एक्ट्रेस की मां को यह मंजूर नहीं था। एक बार राखी की मां ने उनके बाल तक काट दिए थे।

अंबानी की शादी में लोगों को परोसा था खाना
इसके अलावा राखी ने अपनी जवानी के दिनों में वेट्रस की नौकरी भी की हुई है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मुकेश अंबानी और टीना अंबानी की शादी में एक्ट्रेस ने वेट्रेस का काम किया था। उन्होंने शादी में लोगों को खाना परोसा था, जिसके लिए राखी को अंत में 50 रूपए मिले थे। खेर इन दिनों राखी सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं। एक्ट्रेस आज इतने सालों बाद भी पॅापुलेरिटी हासिल करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। कितने ही सोशल मीडिया सेंसेशन्स आए और गए लेकिन आज भी राखी देश के लोगों के लिए ड्रामा क्वीन नंबर 1 हैं।