25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धारा-370’ के चलते मनाली में फंसी राखी सावंत, 10 मई तक रहना पड़ेगा यहां

अभिनेत्री राखी सावंत सोमवार को हवाई मार्ग से भुंतर से होकर मनाली पहुंची। स्थानीय फिल्म को-आर्डीनेटर रमेश रजनु ने...

2 min read
Google source verification
rakhi sawant

rakhi sawant

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाली राखी सावंत इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है। 'धारा—370' के चलते राखी मनाली में फंसी हुई है। जी हां, हम बात कर रहे है बॉलीवुड फिल्म 'धारा—370' की। आजकल मनाली की वादियों में फिल्म 'धारा—370' की शूटिंग चल रही है। अभिनेत्री राखी सावंत सोमवार को हवाई मार्ग से भुंतर से होकर मनाली पहुंची। यहां वह आइटम सॉन्ग की शूटिंग के लिए आई हैं। बताया जा रहा है कि वह 10 मई तक मनाली में ही रहेंगी।

एक बार फिर मनु की नगरी में फिल्मी स्टार की झलक उनके फैंस को देखने को मिले वाली है। अभिनेता मनोज जोशी के बाद अब राखी सावंत मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। बता कि कश्मीर पर आधारित फिल्म 'धारा-370' की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में चल रही है।

इस फिल्म का निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं। स्थानीय फिल्म को-आर्डीनेटर रमेश रजनु ने बताया कि राखी मनाली के 15 मील और रायसन बिहाल में शूटिंग करेंगी। अभिनेता मनोज जोशी अहम भूमिका रहे हैं। उनके साथ हितेन तेजवानी, देव गिल, अंजली पांडे, पंकज धीर, जरीना बहाव तथा राज जुत्शी ने भी अपने शॉट दिए हैं। उनके साथ स्थानीय युवा भी डांस करेंगे।