25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत से पहले जसलीन मथारू से शादी करने वाले थे दीपक कलाल, प्रपोज करते ही दिया ये शर्मनाक आॅफर

इस शर्मनाक हरकत पर जसलीन ने दीपक को खूब खरीखोटी सुनाई थी। हालांकि जसलीन भी दीपक से कहीं उन्नीस नहीं हैं।

3 min read
Google source verification
Deepak kalal Jasleen Matharu

Deepak kalal Jasleen Matharu

मुंबई। राखी सावंत के अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर जैसे तहलका मच गया। वजह खुद राखी और उनके होने वाले पति दीपक कलाल हैं। अपनी ही तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले दीपक कई बार कंट्रोवर्सी खड़ी कर चुके हैं। राखी से शादी का वादा ले चुके दीपक बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू को भी शादी का आॅफर कर चुके हैं। आश्चर्य वाली बात ये है कि जसलीन ने भी इस आॅफर को गंभीरता से लिया था।

दीपक कलाल अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव आते हैं और लोगों से लाइव चैट करते हैं। इनमें से ज्यादातर वीडियो चैट्स का वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर करते हैं। ऐसे ही कुछ लाइव वीडियोज जसलीन मथारू के साथ भी हैं। इनमें वह जसलीन से शादी करने का प्रस्ताव रखते नजर आए थे। जसलीन भी दीपक के साथ लाइव में बराबर चर्चा करती नजर आई थीं।

ऐसे ही एक वीडियो में दीपक कहते दिखाई दिए कि वे उससे शादी करना चाहते हैं। जवाब में जसलीन कहती हैं कि अगर उनकी फनी हरकतें जारी रहीं तो वह उनसे शादी नहीं करेंगी। एक वीडियो में वह जसलीन की बॉडी को लेकर डबल मीनिंग बातें करते देखे गए जिस पर जसलीन ने उन्हें टोक दिया था।

हद तो तब हो गई जब दीपक ने अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए जसलीन को लाइव सुहागरात मनाने का आॅफर दे डाला था। इस शर्मनाक हरकत पर जसलीन ने दीपक को खूब खरीखोटी सुनाई थी। हालांकि जसलीन भी दीपक से कहीं उन्नीस नहीं हैं। वह भी बिग बॉस में एंट्री के समय अनूप जलोटा के साथ अपने रिलेशन को लेकर विवाद खड़ा कर चुकी हैं। हालांकि बाद में अनूप ने साफ कर दिया था कि दोनों के बीच केवल गुरु-शिष्य का नाता है।

फिलहाल दीपक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार राखी सावंत से शादी को लेकर। राखी और दीपक दोनों अपने-अपने सोशल अकाउंट्स पर शादी को लेकर अपडेट्स शेयर कर रहे हैं। देखना ये होगा कि ये शादी होती भी है कि नहीं। या फिर ये भी राखी-दीपक का नया ड्रामा साबित होता है।