8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत ने पूरा किया MBA! बनीं डॉक्टर?, लोग बोले-‘मरीज पहले ही मर जाएगा’

बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वो इसे खूब इन्जॉय कर रही हैं। वो अक्सर अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ स्पॉट की जाती हैं। राखी सांवत हमेशा मस्ती भरे अंदाज में नजर आती हैं और फैंस को जमकर एंटरटेन करती हैं, लेकिन अब जो राखी सावंत ने किया है वो आपको चौंका देगा। दरअसल में राखी डॉक्टर बन गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 30, 2022

rakhi sawant trolled for calling herself a doctor after completing mba

rakhi sawant trolled for calling herself a doctor after completing mba

राखी का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो वीडियो में राखी ग्रैजुएशन कैप और गाउन पहने नजर आ रही हैं। राखी के साथ अभिनेता अर्जुन बाजवा भी नजर आ रहे हैं। राखी कह रही हैं कि मैं एमबीए हो गई हूं। डॉक्टर राखी सावंत। इस पर अर्जुन बाजवा भी राखी को बधाई देते हुए कहते हैं, 'मैं उनका पेशेंट हूं और उन्हें बधाई देने आया हूं। डॉक्टर राखी सावंत को बधाई।' इस पर राखी कहती हैं, 'अब मैं इनका ऐसा ऑपरेशन करूंगी कि मुन्नाभाई भी फेल हो जाएगा।'

राखी सावंत इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देखकर कहा- ‘अगर राखी सावंत डॉक्टर हैं तो मैं प्रधान मंत्री हूं।’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘वह एक खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान है, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी जबरदस्त है।’

एक ने लिखा 'मरीज पहले ही मर जाएगा'

वहीं लोग ये भी पूछ रहे हैं कि एमबीए करके डॉक्टर कौन बनता है भाई।

एक और ट्रोलर ने लिखा, ''डॉ राखी लिखने के पहले ये हाथ कांपे नहीं।'' आपको बता दें कि राखी सावंत को दुबई में एक अवॉर्ड भी मिला है। कल्याणी जाना ने राखी सावंत को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए बुलाया था। वहीं राखी की पसर्नल लाइफ की बात करें तो इन दिनों राखी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने राखी ने 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही राखी ने शो में आदिल के साथ शादी करने को लेकर भी बात की।

राखी सावंत इससे पहले बिग बॉस में तीन सीज़न में दिखाई दे चुकी हैं और अब उन्होंने 16वें सीजन में बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ जाने की इच्छा जताई है। राखी ने एक मीडिया हाउस से बात करने के दौरान कहा कि ' "अगर हम बिग बॉस के घर में रहे, तो फिर बिग बॉस ही हमारी शादी करेंगे, निकाह करेंगे, मैं कहती हूं कि बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो। अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस में मेरी शादी करो ना। मैं इसके तैयार हूं।'