
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते लॉकडाउन में बॉलीवुड स्टार्स घर पर रहकर कुछ ना कुछ क्रिएटिव करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अजब-गजब वीडियो (Video) शेयर किया है जिसमें ग्रीन कलर का एक एलियन जैसे रूप में विचित्र प्राणी दिखाई दे रहा है। वीडियो में ये कहता दिख रहा है कि मैं कोरोना वायरस हूं, मैं नहीं जाऊंगा, मैं सबके घर में आऊंगा। तुम दीए जलालो या थाली बजालो कुछ नहीं होने वाला है। राखी का ये वीडियो फैंस को अक्सर कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं लेकिन उनमें से ये सबसे अलग है।
दरअसल, राखी सावंत ने फिल्टर यूज करके खुद को ये रूप दिया है और कोरोना वायरस बन गई हैं। वो वीडियो में कह रही हैं- मैं कोरोना वायरस हूं, मैं कहीं नहीं जाऊंगा, मुझे जीसस से डर लगता है, मैं सबके घर जाऊंगा, जीसस का नाम लोगे तो मैं भाग जाऊंगा लेकिन कोई नहीं लेगा सिर्फ राखी नाम की लड़की जो है उसके पास मैं कभी नहीं जाऊंगा। मैं उनको खाऊंगा जो राखी को इंस्टाग्राम पर अब्यूज करते हैं।
राखी का ये मजेदार वीडियो देखकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। साथ ही राखी का मजाक भी बना रहे हैं। फैंस राखी से पूछ रहे हैं कि ये क्या किया है बहन। एक यूजर ने लिखा- अब यही रह गया था देखने को। बता दें कि राखी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं वो लगातार वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि डॉक्टर्स को देखकर उन्हें बड़ा दुख हो रहा है। बहुत सारे डॉक्टर्स और नर्स को कोरोना वायरस हो रहा है। उन्होंने सभी मेडिकल स्टाफ के लिए दुआ की।
Published on:
07 Apr 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
