
anushka sharma,virat kohli and rakhi sawant
जब से भारतीय क्रिेकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॅालीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की इटली में हुई शादी मानों पूरे भारत में जश्न का दौर शुरू हो चुका है। हाल में दिल्ली के ताज होटल में शाही अंदाज में रिसेप्शन पार्टी थ्रो की। इस पार्टी में कई बड़े दिग्गज शामिल हुए। यहां तक की पार्टी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बधाई देने पहुंचे। 'विरुष्का' को स्टेज पर मोदी द्वारा दिया गया लाल गुलाब मीडिया में काफी चर्चाओं में रहा था।
अब 26 दिसंबर को मुंबई के हाईराइज होटल सेंट रेजिस में दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन होना है।
खेर इस गुलाब के बाद बॅालीवुड की एक जानी मानी आइटम गर्ल भी विरुष्का को एक अजीब ओ गरीब तोहफा देने की बात कही है। ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर डांसर राखी सावंत एक बार फिर अपनी एक हरकत की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। को खबरों में रहना अच्छी तरह आता है। बता दें राखी सावंत ने ऐलान कर दिया है कि वो विराट-अनुष्का को गिफ्ट में कंडोम देना चाहती हैं।
और ये ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए किया है। राखी ने वीडियो में कहा है कि,- मेरी दिली इच्छा है कि be-bey नाम के जिस कंडोम ब्रांड को वो एंडोर्स कर रहीं हैं, उसके पहले कस्टमर ये सेलिब्रिटी कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बने। सेलेब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों बहुत ही प्यारे कपल हैं और मैं चाहती हूँ कि दोनों सुरक्षित रहें और अलग अलग फ्लेवर्स के साथ अपनी सेक्सुअल लाइफ का मजा लें। अब राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वैसे एसा पहली बार नही हुआ है जब राखी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस तरह का वीडियो पोस्ट किया हो। वे इन दिनों अपनी इन्ही कॅान्डम की वीडियोज से सुर्खियां बटोर रही हैं।
Published on:
25 Dec 2017 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
