
Rakhi Gulzar birthday
नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही राखी गुलजार (Rakhee Gulzar)किसी पहचान की मोहताज नही है। फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास अभिनय के दम पर उन्होनें एक अलग पहचान बनाई है।उनके इसी बेहतरीन अभिनय को लोग आज भी याद करते है। भारतीय सिनेमा में उनके शानदार अभिनय को देखते हुए उन्हें 16 बार (Rakhee Gulzar Filmfare award) फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वो अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा (Rakhee Gulzar award) फिल्मफेयर अवार्ड पाने वाली दूसरी अभिनेत्री हैं।
करियर की ऊंची उड़ान पाने के बाद भी राखी कि जिंदगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही है। उन्होंने दो शादियां कीं लेकिन दोनों ही शादियां विफल रहीं। इन दिनों वो भले ही मशहूर कवि और लेखक गुलजार के नाम का सिंदूर अपने माथे पर लगा रही हों,लेकिन दोनों अपनी अपनी जिंदगी में अलग रहते हुए अपना बुढ़ापा बिता रहे है। आज राखी (Rakhee Gulzar Birthday) अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी की प्रेम कहानी सुनाते हैं।
View this post on InstagramA post shared by RAKHEEGULZARBEAUTY (@rakheegulzarbeauty) on
राखी का जन्म पश्चिम बंगाल में राणाघाट नामक जगह पर 15 अगस्त 1947 को हुआ था। राखी की काफी कम उम्र में एक बंगाली फिल्म निर्देशक और पत्रकार अजय बिस्वास के साथ शादी कर दी गई थी। लेकिन राखी की यह शादी ज्यादा दिनों तक नही चल पाई और दोनों के बीच शादी के दो साल बाद ही तलाक हो गया।
लेकिन अजय के संपर्क में आने के बाद राखी का फिल्मों के प्रति काम करने की लालसा जाग उठी। और काफी प्रयास करने के बाद आखिरकार उन्हें बंगाली फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया। और वही पर इनकी मुलाकात भी गुलजार से हुई। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल गया। उन्होंने हिंदी फिल्मों अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'जीवन मृत्यु' से की। इसके बाद उनके फिल्मी जीवन का कारवां यूं ही चलता रहा।
View this post on Instagram#rakheegulzar#oldisgold#beautyface#amazing#oldisgold#bollywoodlove#
A post shared by RAKHEEGULZARBEAUTY (@rakheegulzarbeauty) on
इसके बाद से ही राखी गुलजार(rakhee gulzar relationship) के बीच नजदीकिया बढ़ने लगी। लेकिन उस दौरान गुलजार जानी मानी अभिनेत्री मीना कुमारी को भी डेट कर रहे थे। लेकिन गुलजार ने आगे चलकर राखी के साथ ही संबंध बनाना सही समझा और साल 1973 में ही शादी कर ली।
लेकिन शादी से पहले गुलजार ने राखी साथ एक सौदा किया था कि शादी के बाद राखी फिल्मों में काम नहीं करेंगी। राखी भी इस बात को मान गईं और इन दोनों का जीवन खुशियों से भर गया। शादी के साल ही राखी ने एक बच्ची को जन्म दिया। इन दोनों ने उस बच्ची का नाम प्यार से मेघना रखा। बच्ची के जन्म के बाद राखी का सारा दिन उसकी देखभाल में ही निकल जाता। कुछ दिन बीत जाने के बाद तो राखी को लगने लगा कि उनके पास करने के लिए कुछ है ही नहीं। इसलिए उन्होंने फिल्मों में फिर से काम करने की ठानी। सारी दिक्कतें यहीं से शुरू हुईं।
View this post on InstagramA post shared by RAKHEEGULZARBEAUTY (@rakheegulzarbeauty) on
राखी (rakhee gulzar Film) ने गुलजार की सभी शर्तों को दरकिनार करके फिल्मों में काम करने की ठीन ली। गुलजार ने उन्हें शादी से पहले की बातें भी याद दिलाई। लेकिन राखी ने उनकी एक बात भी ना मानी।
इनके बीच दूरिया तब बढ़ गई जब गुलजार अपनी फिल्म 'आंधी' के शूट के लिए कश्मीर गए थे तब उनके साथ राखी भी गईं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन भी थे जब एक बार ये लोग पार्टी कर रहे थे। तब संजीव ने शराब इतनी ज्यादा पी ली थी कि वो सुचित्रा के साथ छेड़छाड़ तक करने लगे थे। सुचित्रा ने जब संजीव से अपने आपको छुड़ाने की कोशिश की तो दोनों के बीच में छीना झपटी होने लगी है तभी बीच में गुलजार आ गए। गुलजार ने किसी तरह से दोनों को छुड़ाया और सुचित्रा को उनके कमरे तक छोड़ने गए।
बताया जाता है कि जिस दौरान गुलजार सुचित्रा को कमरे में छोड़कर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में राखी ने खड़े होकर तमासा करना शुरू कर दिया था। उन्होंने गुलजार से पूछा कि अपनी पसंदीदा हीरोइन को कमरे तक छोड़कर आने में उन्हें कैसा लगा? यह बात सुनकर गुलजार इतने नराज हो गए कि उन्होनें राखी पर हाथ तक उठा दिया। उस दिन राखी खूब रोईं। तब से लेकर आज तक दोनों के किनारे अलग अलग हो गए।
Updated on:
15 Aug 2020 03:40 pm
Published on:
15 Aug 2020 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
