
Raksha Bandhan
बॉलीवुड के गीत-संगीत हर किसी के जीवन में हमेशा ही रस घोलते रहे हैं। ये गीत तब और भी खास हो जाते हैं जब किसी खास रिश्ते या मौके से जुड़े हों। ऐसे में भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आ रहा है तो आज हम आपको बॉलीवुड उन गानों के बारे में बताएंगे जिसे सुन आप में प्यार उमड़ जाएगा और इसे सुन आपकी आंखे नम हो जाएंगी। ये गीत उस दौर के हैं जिनकी चमक आज भी कायम है। इनकी प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है जितनी पहले थी। तो चलिए जानते हैं उन गीतों के बारे में।
'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना'
साल 1971 में आई फिल्म 'छोटी बहन' का गाना 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' भाई-बहन के पावन रिश्तों के भावों से भरा हुआ है। साथ ही इसे लता मंगेशकर ने अपनी खूबसूरत आवाज दी थी।
'फूलों का तारों का सबका कहना है'
फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना 'फूलों का तारों का सबका कहना है' भाई और बहन के प्यार को इमोशनल रूप फिल्माया गया है। यह फिल्म साल 1971 में आई थी। बता दें कि इस गाने को मशहूर गायक किशोर कुमार ने गाया था। यह गाना काफी हिट भी रहा।
'मेरी राखी का मतलब'
ये गाना 'मेरी राखी का मतलब' फिल्म 'तिरंगा' का है। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार और नाना पाटेकर ने लीड रोल अदा किया था।
'बहना ओ बहना'
साल 1976 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अदालत' का ये गाना 'बहना ओ बहना' काफी अच्छा गीत है जो अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है। इस गाने को सुनते ही आपके आंखे भर आएंगी।
'प्यारा भईया मेरा'
फिल्म 'क्या कहना' का गीत 'प्यारा भईया मेरा' बेहद खूबसूरत गीत है। इसे प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया है। बता दें कि इस गाने को अल्का याग्निक ने अपनी आवाज दी है।
Published on:
25 Aug 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
