
रकुल प्रीत सिंह
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अब अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ फिल्म मेडे ( may day ) में नजर आएंगी। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "मैंने पहले भी अजय सर के साथ काम किया है और अब दोबारा साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।"
जानकारी के अनुसार "यू मी और हम" और शिवाय के बाद अजय देवगन एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं। अजय अब फिल्म मेडे का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। उनकी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। अब जानकारी आ रही है कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इसका हिस्सा बन रही है। इस फिल्म में अजय देवगन भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।
अभिनेत्री रकुल प्रीत ने अपने एक बयान में कहा मैंने पहले भी अजय सर के साथ काम किया है और अब दोबारा साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। वह ना सिर्फ मेरे को एक्टर होंगे बल्कि डायरेक्टर भी होंगे ।जब मैंने एक्टर बनने के बारे में सोचा था, तब से बाकी लोगों की तरह मेरा भी सपना रहा है कि मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करूं। अब मेरा सपना आखिरकार पूरे होने जा रहा है और मैं खुश हूं।
Published on:
19 Nov 2020 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
