
Rakul Jackky Wedding: रकुल-जैकी के लिए खास दिन करीब आ रहा है जब दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस फंक्शन के लिए काफी टाइट सिक्योरिटी के अरेंजमेंट किए गए हैं। सारे फंक्शन्स 19 से 21 तारीख के बीच गोवा में रखे गए हैं। खास बात ये है कि रकुल और जैकी परिवार के साथ शनिवार की रात डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके हैं।
गोवा में होने जा रही रकुल-जैकी की शादी बिना किसी रुकावट को हो जाए इसके लिए कपल ने ‘वन मैन आर्मी’ यूसुफ इब्राहिम को हायर किया गया है। आपको बता दें कि बॉलीवुडसेलेब्रिटीज के बीच सिक्योरिटी के मामले में यूसुफ को 'वन मैन आर्मी' के तौर पर जाना जाता है। यूसुफ इब्राहिम ने ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी उठाई थी।
बॉलीवुड स्टार्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करने और क्विक एक्शन्स के लिए फेमस यूसुफ इब्राहिम ने आलिया-रणबीर के अलावा विकी कौशल-कटरीना कैफ, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत और वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी में भी सिक्योरिटी अरेंजमेंट किया था।
आपको बता दें कि हाल ही में शादी के पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को सिद्धिविनायक मंदिर पर स्पॉट किया गया था। शनिवार की शाम गोवा के लिए ये कपल रवाना हो गया। इनके साथ फैमिली मेंबर्स भी थे। इस शादी की ख़ास बात ये है कि कपल की शादी को इको-फ्रेंडली रखा जाना है और वेडिंग फंक्शन्स 19 से लेकर 21 तारीख तक चलते रहेंगे।
Updated on:
19 Feb 2024 10:42 am
Published on:
18 Feb 2024 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
