
Rakul Preet Singh Birthday wish sister-in-law
Rakul Preet Singh: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अक्सर अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रकुल प्रीत सिंह ने इसी साल 2024 में ही अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जैकी भगनानी से शादी की थी। उन्होंने इस बार अपना पहला करवा चौथ भी मनाया। अब ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी ननद को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री ने अपनी ननद दीपशिखा देशमुख को उनके 40वें जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ बधाई दी है। रकुल प्रीत ने ननद दीपशिखा के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की। शेयर की गई तस्वीरों में से पहली तस्वीर शादी की है, जिसमें वह उनके साथ गले लगाते नजर आ रही हैं। अन्य तस्वीरों में रकुल प्रीत पति जैकी भगनानी और ननद हनी (दीपशिखा) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों के साथ रकुल प्रीत ने कैप्शन में लिखा जन्मदिन मुबारक हो हनी दी! आप हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और सकारात्मकता लेकर आती हैं। मैं आपकी ताकत, रचनात्मकता और जिस तरह से आप हर चुनौती को स्वीकार करती हैं, उसकी तारीफ करती हूं। आपको हम सब प्यार करते हैं। आपका साल खुशियों और हंसी से भरा हो । जन्मदिन की शुभकामनाएं।'
रकुल की पोस्ट पर उनकी ननद ने रिप्लाई करते हुए लिखा 'बहुत-बहुत धन्यवाद डार्लिंग।' इससे पहले रकुल ने करवा चौथ की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को झलक दिखाई थी। बता दें कि रकुल को वर्कआउट के दौरान पीठ पर गंभीर चोट आई है। यह चोट उन्हें 80 किलोग्राम की डेडलिफ्ट उठाने से आई। ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। रकुल ने जैकी भगनानी के साथ इसी साल 21 फरवरी को गोवा में शादी की है। दोनों की शादी में फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की और जोड़ी को बधाई दी।
Published on:
29 Oct 2024 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
