
Rakul Preet Singh
रकुल प्रीत सिंह उन अभिनेत्रियों में शामिल है जो फिटनेस के मामले में काफी सजग रहती हैं। इसके लिए वह जिम में भी खूब पसीना बहाती हैं। रकुल का कहना है कि वे रोल के लिए ऐसा कोई काम नहीं करेंगी, जो उनकी हेल्थ और फिटनेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की अहम भूमिका होती है। मैने फिल्म 'दे दे प्यार दे' के शूट के लिए 45 दिन में करीब 10 किलो वजन कम किया था। मुझे वजन कम करने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर मुझे 20 किलो वजन बढ़ाने के लिए कहा जाए तो मैं यह नहीं करूंगी।'
इन दिनों में आएंगी नजर
रकुल सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट से जुड़े फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। वे कहती हैं, "अगर एक इंसान भी मेरी पोस्ट को देखकर वर्कआउट शुरू करता है तो मुझे खुशी होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल इस वर्ष 'इंडियन 2' और 'अटैक' जैसी फिल्म में नजर आएंगी।
रकुल प्रीत ने लिया अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला
पिछले दिनों रकुल प्रीत सिंह ने मांसाहार छोड़ने का फैसला लिया है। रकुल प्रीत ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा फैसला है। इस वक्त अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म ‘अटैक’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, रकुल ने शुद्ध शाकाहारी आहार को अपनाने के बारे में कहा कि मुझे सब्जियां पसंद हैं, लेकिन मेरे खाने में ज्यादातर मांस ही रहता था। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं बहुत बड़ी मांसाहारी थी, लेकिन एक दिन अचानक ही मैंने शाकाहारी बनने का फैसला किया और तब से मैं शुद्ध शाकाहारी आहार ही लेती हूं और ऐसा करने से अब मैं हल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस कर रहीं हूं।
Published on:
20 Feb 2020 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
