
रकुल प्रीत सिंह इन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। ये सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अब एक बार इन्होंने लेटेस्ट फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीता है।

रकुल ने हाल में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं। मजे की बात ये है कि ये फोटोज एक्ट्रेस की फिल्म 'छतरीवाली' के प्रमोशन के दौरान की हैं।

फोटोज में अभिनेत्री ने शॉर्ट स्कर्ट के साथ ब्रालेट टॉप पहना हुआ है। साथ ही ऊपर से ब्लू कलर का ब्लेजर डाला है। उनका ये लुक बेहद क्लासी लग रहा है।

उन्होंने इस लुक के साथ व्हाइट कलर की हील्स डाली हैं जो काफी क्लासी लग रही हैं। तस्वीरों में सटल मेकअप के साथ उनका ये लुक काफी एलीगेंट लग रहा है।

उन्होंने इस लुक के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो हर फोटो में अलग अलग अदा मारती दिख रही हैं। फैंस को उनकी ये फोटोज खूब पसंद आई रही हैं।

फिल्म की बात करें तो हाल ही में 'छतरीवाली' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि फिल्म बेहद चुटीले अंदाज में एक गंभीर विषय पर चोट करती नजर आती है।

ट्रेलर को पफैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रकुल के अलावा फिल्म में सुमीत व्यास, सतीश कौशिक, डॉली अहलूवालिया, राजेश तैलंग, प्राची शाह पंड्या और रीवा अरोड़ा भी अहम रोल में नजर आएंगे।

फिल्म को तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म ओटीटी पर आएगी। इसे जी5 पर देखा जा सकेगा।