
ram gopal varma draupadi murmu tweet police case
वर्मा ने हाल ही में एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित की गईं द्रौपदी मुर्मू पर एक विवादास्पद ट्वीट किया, जिसे लेकर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर भाजपा नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और उससे भी ज्यादा जरूरी ये है कि कौरव कौन हैं?"
उनके इस ट्वीट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भी अब नेताओं के साथ -साथ जनता ने भी उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और इसे मामले में आपत्ति दर्ज करवाई। भाजपा के नेताओं गुडूर रेड्डी और टी. नंदेश्वर गौड़ ने, हैदराबाद के एबिड्स पुलिस स्टेशन में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी की है।
इंस्पेक्टर बी. प्रसाद राव ने दर्ज शिकायत के बारे में बताया कि शिकायत हमने कानूनी सलाह के लिए भेजी है। सलाह लेने के बाद ही हम वर्मा पर एस.सी./एस.टी एक्ट के तहत मामला दर्ज करेंगे।
आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रमुख सोमू वीरराजू ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है, साथ ही उन्होंने वर्मा को जेल भेजने और उनका इलाज एक मनोचिकित्सक से कराने को भी कहा है।
हालांकि ट्विट के बाद मचे हंगामे पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने अपने दूसरे ट्विट में कहा कि- 'मैंने जो भी कहा पूरी ईमानदारी से कहा है। मेरा किसी को आहत करने का इरादा नहीं था। द्रौपदी महाभारत में मेरा फेवरेट किरदार है और यह नाम भी बहुत रेयर है, मुझे इससे जुड़ा किस्सा याद आ गया तो मैंने बस वही लिख दिया।'
ये पहली बार नहीं है जब राम गोपाल वर्मा विवादों में फंसे हों। इससे पहले भी वो विवादित टिप्पणी कर मुश्किलों में फंस चुके हैं।
Published on:
25 Jun 2022 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
